रिपोर्टर राजुदास वैष्णव झुंठा (रायपुर मारवाड़ ब्यावर)
बर-
रविवार को बर आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के मध्यनजर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व वृताधिकारी थानाधिकारी पुलिस थाना बर रोडूराम उप निरिक्षक ने एक वाहन चोर को किया गिरफ्तार व चोरी किया गया वाहन बरामद किया गया।
रविवार 07. अप्रैल.2024 को थानाधिकारी पुलिस थाना बर रोडूराम उप निरिक्षक को जरिये मुखबिर सुचना मिली की 31. जनवरी.2024 को थाना क्षेत्र के झाला की चौकी से चोरी हुआ वाहन पिक-अप तारागढ नया गांव निवासी चेतनसिह रावत के पास है। इस सूचना पर चेतनसिह को डिटेन कर पुछताछ की तो आरोपी ने वाहन चोरी करना स्वीकार किया व आरोपी की निशादेही पर चोरी किया गया वाहन पिक-अप रजिस्टेशन नं यूपी 44 बीटी 3144 को कुण्डाल के पास पहाडियों में से जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया
आरोपी –
चेतन सिह पुत्र जीवन सिंह उम्र 22 साल जाति रावत निवासी तारागढ़ नया गांव पुलिस थाना जवाजा जिला ब्यावर पता लगा
पुलिस की गठित टीम
थानाधिकारी रोडुराम, हैड कांस्टेबल सुल्तान सिंह, कांस्टेबल हनुमान सहाय, शकालुराम, कैलाश, सुभाष आदि।