बाली पेंशनर उप शाखा कार्यकारिणी व सदस्यो की मासिक बैठक सम्पन्न, लिए विभिन्न निर्णय, एसडीएम को सोपा ज्ञापन

- राकेश चौहान, बाली
बाली पेंशनर उप शाखा कार्यकारिणी व सदस्यो की मासिक बैठक अध्यक्ष वरदाराम चौधरी की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।

मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह सोनीगरा ने बताया कि बैठक मे पेंशनर्स की समस्याओ पर चर्चा के अलावा उपखण्ड, बाली परिसर में बने हुए पेंशनर भवन को खाली करवाने हेतु उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त वर्ष 2025 से सदस्यता शुल्क 250 रूपये से बढ़ाकर 500 रूपये प्रति वर्ष करने का निर्णय लिया गया। माह फरवरी में सभी सदस्यो हेतु स्नेह मिलन कार्यक्रम रखने के अलावा परिवार पेंशनर की समस्याओ को निपटाने हेतु मुख्य मुख्य कस्बो में कैम्प लगाने पर सहमति हुई।
संरक्षक सुलेमान टांक के सुझाव पर वर्ष मे एक बार सामूहिक भ्रमण व स्नेह भोज का भी निर्णय लिया गया।बैठक में अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक के अंत में पेंशन भवन हेतु सामूहिक रूप से उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सोपा।
इस अवसर पर संरक्षक जयनारायण वैष्णव, मोतीलाल गहलोत, उपाध्यक्ष हीरालाल रावलिया, मिश्रीमल सोनी, चुन्नीलाल, लखमाराम परमार, सुरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार वछैटा, रमेश कुमार, भगवान सिंह राणावत, भंवरलाल विश्वकर्मा, मूलाराम, कालूराम, गंगा राम, रतन सिंह बेडा, मोहब्बत सिंह, मूल सिंह राजपुरोहित, थानसिंह, अर्जुन सिंह सोलंकी, मूलचंद भाटी व उदयसिंह उपस्थित रहे। सदस्यो की मासिक बैठक प्रत्येक माह में 5 तारीख को रखने का भी निर्णय लिया गया।
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!