News

भव्य वरधोङा ओर गुरू भंगवतो का शिवङी जैन संध मे नगर प्रवेश

रिपोर्टर: विक्रम बी राठौड़, बाली/मुंबई

युगद्रष्टा पंजाब केसरी आचार्य देव श्री मद विजय वल्लभ सूरीश्वर जी म. सा के समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य भंगवतश्री धर्मधुरंधर सूरी म.सा के आज्ञानुवर्ती प पु ज्योतिषाचार्य श्रीमद् विजय विद्युतरत्न सूरी म. सा एवम प. पु उपाध्याय श्री योगेंद्र विजय म. सा आदि ठाणा की पावन निश्रा मे शिवडी की पावन धरा में भव्य जैन देरासर का निमार्ण हुआ आज गुरू भंगवतो ओर साध्वी जी माराज साहेब का नगर प्रवेश बेङ बाजा,नाशीक ढोल, भव्य सजावट युकत रथो मे जयपुर से लाई गई भगवान की प्रतिमा मुनीसुवत स्वामी, वासुपुजय स्वामी, महावीर स्वामी, वरूण यक्ष, श्री नरदता यक्षिणी का नगर प्रवेश हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मरूदेवा महिला मंङल की बहने अपने सीर पर वङबेरा (कलश) लेके बहने चनीया चोली पहना , कार्यकर्ता पीला कुरता पायजामा पहनकर ओर सभी भाईयो के सीर पर साफा पहनकर वरधोङे मे जय धोष लगाते हुए शिवङी नगर मे बोहत,ही आनंद मय माहोल बन गया बोहत ही ऐतिहासिक मंगल प्रवेश हुआ।

IMG 20240403 WA0001

नवकारसी के लाभार्थी:श्रीमती पुष्पा बेन कनकराज मेहता परिवार,

स्वामी वात्सल्य के लाभार्थी: राजेन्द्र रूपचंद सुराना परिवार

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button