News

रानी पुलिस थाने में अनुसंधान कक्ष का पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट द्वारा उद्घाटन – भव्य समारोह में हुआ जन सहयोग का सम्मान

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

भरत जीनगर
रिपोर्टर

भरत जीनगर,  संवाददाता - रानी स्टेशन

callwebsite

पाली, रानी स्टेशन – रानी पुलिस थाने के परिसर में एक नया अनुसंधान भवन पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट द्वारा विधिवत उद्घाटित किया गया। यह अनुसंधान कक्ष भामाशाह दानदाताओं के सहयोग से निर्मित किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित भंवरलाल व्यास द्वारा मंत्रोच्चार और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात पंडितजी ने सभी अतिथियों का तिलक कर स्वागत किया।

इस भव्य अवसर पर पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट को रानी पुलिस थाने के कमांडो दस्ते द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया। थानाधिकारी पन्नालाल प्रजापत ने मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्य अधिकारियों का पारंपरिक साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया। समारोह में बाली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चेन सिंह महेशा, वृत्ताधिकारी राजेश यादव, उपखंड अधिकारी भंवरलाल विश्नोई, विकास अधिकारी नारायणसिंह राजपुरोहित, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी सुदर्शन जांगु और रानी नगरपालिका चेयरमैन भरत राठौड़ समेत कई अधिकारीगण उपस्थित रहे।

भामाशाह दानदाताओं को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान अनुसंधान कक्ष निर्माण में सहयोग देने वाले सभी भामाशाहों को स्मृति चिन्ह, साफा और माला भेंट कर पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया। चेयरमैन भरत राठौड़ और अधिशाषी अधिकारी सुदर्शन जांगु ने नगर पालिका की ओर से सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सामाजिक योगदान देने वाले नागरिकों को मिला विशेष सम्मान

समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश गहलोत, नगरपालिका उपाध्यक्ष डालचंद चौहान, शिवकुमार इलेक्ट्रीशियन, बाबूलाल तैराक, प्रवीण माली नाडोल, कालूराम वाल्मीकि जैसे समाजसेवियों को भी उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। यातायात जागरूकता के तहत 20 फ्री हेलमेट भी वितरित किए गए।

WhatsApp Image 2025 06 24 at 6.27.19 PM

अनुसंधान भवन निर्माण में उत्कृष्ट कार्य

अनुसंधान कक्ष का निर्माण कार्य श्रवण सिंह ठेकेदार द्वारा रिकॉर्ड समय में पूर्ण किया गया। इसके लिए उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही निर्माण कार्य में सहयोग देने वाले महेंद्र मालवीय, ललित सोनी, मोहनलाल जांगिड, बाबूलाल प्रजापत, एम के शाह, विजय शाह आदि दानदाताओं का स्वागत भी किया गया। विजय शाह व एम के शाह द्वारा ₹5,51,000 की आर्थिक सहायता की घोषणा पर पूरा मंच तालियों से गूंज उठा।

समाज व पुलिस के सहयोग की मिसाल

इस कार्यक्रम में जसाराम चौधरी, रामलाल प्रजापत, दिनेश जैन, महावीर सिंह, रमेश सुथार, सोहनसिंह विंगरला, आदि अनेक सम्माननीय ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में रानी की जनता एवं पुलिस के आपसी सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि समाज और पुलिस मिलकर अपराध मुक्त वातावरण बना सकते हैं। उन्होंने बच्चों पर विशेष नजर रखने व मोबाइल के सीमित उपयोग की सलाह भी दी।


Read More: रानी भाजपा मंडल द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाने का श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया


संचालन और समापन

मंच संचालन राजेश वैष्णव रामावत (नाडोल निवासी) द्वारा प्रभावी ढंग से किया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान और जलपान के साथ हुआ।


डोनेट करें

आपके सहयोग से हमें समाज के लिए और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है।



🖱️ अधिक जानकारी के लिए यहां मुख्य पेज पर विजिट करें

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button