Short News
विधायक राणावत ने मुंडारा मे किया बालाजी प्याऊ चबूतरा व पक्षीघर का उद्घाटन

इस अवसर पर उप जिला प्रमुख जगदीश चौधरी मुण्डारा सरपँच प्रवीण वैष्णव दानदाता परिवार के दिनेश कुमार प्रदीप कुमार प्रवीन कुमार सुथार परिवार उपस्थित था. इस अवसर पर आगुन्तको का ढोल नगाड़ों से स्वागत कर स्वागत किया गया. दानदाता परिवार का समस्त ग्रामवासियो व ग्राम पंचायत द्वारा साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व सुथार परिवार के सदस्य उपस्थित थे.