Short Newsशाहपुरा न्यूज

शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत फुलिया कला में की गई कार्रवाई

शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी

शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत फुलिया कला में जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशन में आज जोधपुर मिष्ठान भंडार से मावे की बर्फी तथा रसगुल्ले के नमूने लिए गए।

गणेश किराना स्टोर से काजू , किशमिश तथा सरसों के तेल के नमूने लिए गए। सभी नमूनो को जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर में भिजवाया जाएगा तथा जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

खाद्य विक्रेताओं और निर्माताओं को खाद्य पदार्थ निर्माण तथा विक्रय हेतु खाद्य लाइसेंस को उचित स्थान पर प्रदर्शित करने तथा खाद्य पदार्थों को ढक कर रखने के लिए तथा साफ सफाई समुचित रखने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अभियान आगे भी निरंतर रूप से जारी रहेगा। ताकि आम जनता को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री प्रेमचंद शर्मा, सरस डेयरी प्रतिनिधि श्री दुर्गेश कुमार डीडवानिया तथा श्री गोपाल खटीक मौजूद रहे।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button