Short Newsस्थानीय खबर

श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ गणतंत्र दिवस समारोह

सादड़ी|  स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा तथा भामाशाह डूंगाराम परिहार के सानिध्य में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया।

भारत माता पूजन व झंडारोहण से शुरू हुए इस समारोह में सर्वप्रथम विजय सिंह माली के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात कविता कंवर, सुशीला सोनी व सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में बालिकाओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

यह भी पढ़े    सरस्वती विद्या मंदिर सादड़ी में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम संपन्न


भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद मीना, समाजसेवी भामाशाह डूंगाराम परिहार व संस्था प्रधान विजय सिंह माली के करकमलों से पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।  मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। इस अवसर पर प्रकाश परमार, मधु गोस्वामी, महावीर प्रसाद, कन्हैयालाल, मनीषा ओझा, रमेश सिंह राजपुरोहित, रमेश कुमार वछेटा, मनीषा सोलंकी, गजेन्द्र सिंह, पुरुषोत्तम समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

2 Comments

  1. I am often to running a blog and i really appreciate your content. The article has really peaks my interest. I’m going to bookmark your website and maintain checking for brand new information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button