Crime NewsBreaking NewsNational News

सब देखते ही रह गए और बदमाश 50 हजार रुपए ले उड़ा

तलवाड़ा: कस्बे के बांसवाड़ा डूंगरपुर मार्ग पर अस्पताल के सामने किराना के व्यापारी भागवती घोडा की दुकान में दोपहर करीब एक बजे दो अज्ञात नवयुवक मोटरसाइकल पर आए और एक व्यक्ति मोटरसाइकल पर दुकान के सामने ही बैठा रहा और एक व्यक्ति नीचे उतर कर दुकान पर पहुंचा और दुकान मालिक से पांच सो के दो नोट देकर खुल्ले मांगने लगा ऐसे व्यापारी ने केश काउंटर से खुल्ले दिए तो वह व्यक्ति बोला सही नोट दे। उसमे व्यापारी ने घोड़ा ने कहां की लेने हो तो ये ही है व्यक्ति बोला कि गुल्लक में पड़े हुए उसमें से दो ऐसे में व्यापारी का ध्यान दूसरी तरफ गया और व्यक्ति ने गुल्लक में पड़े पांच सो की गद्दी ही उठा ली और मोटर साईकिल पर बैठ गया। व्यापारी की नजर गुल्लक में पड़ी तो 500 रूपए की एक गड्डी गायब देखी और दुकान से निकल कर उन दोनो का पीछे भागे लेकिन वे दोनों ओझल हो गए।

सुचना पर मौके पर तलवाड़ा चौकी प्रभारी रवि थापा पंहुचे ओर जांच पड़ताल की लेकिन कहीं नजर नहीं आए। स्थानीय लोगो ने कहा की आज हमारे तलवाड़ा के व्यापारी भाई भगवती लाल घोडा की दुकान से मुख्य सडक पर दिन दहाड़े 50000 की लूट हुई है। हमारे व्यापारीयो के साथ ईस प्रकार की घटना निंदनीय है। वही बांसवाडा व्यापार विकास संस्थान ने पुलिस महकमे से जल्द इस घटना का खुलासा करने की माॅग रखी है.

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
04:26