SportsNewsShort News
ढोला विद्यालय में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया
देसुरी| ढोला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया।
संस्था प्रधान रेखा भाटी ने बताया है कि सांसद खेल महाकुंभ में विद्यार्थियों ने एथलेटिक्स, खो _खो, रस्सा कसी, कबड्डी, वालीबाल खेलों के साथ-साथ प्रधानमंत्री जी के संवाद कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस खेल महाकुंभ पर स्थानीय गांव के सरपंच मेघाराम परमार ने विद्यार्थियों को खेल के प्रति अपने जुनून व खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। विजेता खिलाड़ियों को सरपंच परमार द्वारा पारितोषिक दिया गया।इस मौके पर संस्था प्रधान रेखा भाटी, सरपंच मेघाराम परमार, व्याख्याता रुपाराम गोयल, भावना सक्सेना, भीम सिंह सैनी, श्रवण कुमार माधोकी, प्रेम सिंह परमार, पुष्पा चौधरी, राजेंद्र सिंह, गायत्री लक्षकार, जगदीश बिश्नोई, शारीरिक शिक्षक शैतान सिंह मीणा, छेला राम, राजू दान, प्रमोद कुमार, दीपक कुमार सेन सहित ग्रामीण रहे।
यह भी पढ़े सादड़ी बालिका विद्यालय की 9 बालिकाएं राज्य स्तर पर खेलेगी
यह भी पढ़े सौभाग्य से मिली, यह मुलाकात है अनूपम, लालकृष्ण आडवाणी को दिखाई भारत रत्न की ऊँचाई
he blog was how do i say it… relevant, finally something that helped me. Thanks