Short NewsSports
सुमेरपुर हिंगोला से 12 बुलबुल जिला स्तरीय कब बुलबुल उत्सव में भाग लेने के लिए रवाना
फूलचंद सोलंकी, सुमेरपुर संवाददाता
सुमेरपुर| उपखंड क्षेत्र के हिंगोला गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय से 12 बुलबुल का दल शुक्रवार सुबह जिला स्तरीय कब बुलबुल उत्सव में भाग लेने के लिए रवाना।
संस्थाप्रधान इंदू सैनी ने बताया कि पाली में 1 से 3 मार्च तक जिला स्तरीय कब बुलबुल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी यथा सामूहिक गायन , लोक नृत्य , पोस्टर प्रतियोगिता , मोंगली व तारा की कहानी , विचित्र वेशभूषा , साहसिक गतिविधियां आदि है। विद्यालय से रवाना हुए दल में ग्रुप लीडर , यूनिट लीडर , फ्लाॅक लीडर शामिल हैं।
One Comment