सुर्या प्रकल्प योजना में आ रही रुकावटों का समाधान निकालने में जुटे विधायक नरेंद्र मेहता

मिरा-भायंदर शहर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण “सुर्या पानी प्रकल्प योजना” के कार्य में वन विभाग के अंतर्गत कई समस्याएँ उत्पन्न हो रही थीं। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए मिरा-भायंदर के लोकप्रिय विधायक श्री नरेंद्र मेहता (देसुरी) ने आज प्रकल्प स्थल का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ MMRDA, वन विभाग तथा मिरा-भायंदर महानगरपालिका के अधिकारी भी मौजूद रहे।
उन्होंने मौके पर ही समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस महत्वपूर्ण प्रकल्प को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि मिरा-भायंदर के नागरिकों को 24 घंटे पानी की सुविधा मिल सके।
विधायक नरेंद्र मेहता के इस प्रयास से शहरवासियों को जल्द ही पानी आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलने की उम्मीद है। चुनाव जीतने के बाद से ही वे लगातार जनता की समस्याओं को हल करने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।