National NewsLocal NewsNews

2 October सादड़ी में गांधी और शास्री जयंती मनाई

गांधी और शास्त्री का जीवन ही उनका संदेश है। उनके विचार सदैव प्रासंगिक हैं, हम इनके  बताए रास्ते पर चलकर ही भारत को विश्वगुरु बना सकते हैं। उक्त उद्गार शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने नगरपालिका परिसर में नगरपालिका मंडल सादड़ी के तत्वावधान में आयोजित गांधी जयंती एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा में व्यक्त किए।
माली ने कहा कि गांधी ने राष्ट्र प्रथम मानकर राष्ट्र के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। गांधी ने स्वदेशी के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत का स्वप्न देखा था जिसे हमें साकार करना है।

WhatsApp Image 2023 10 02 at 1.40.29 PM

माली ने सभी से गांधी के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। गांधी व शास्त्री की तस्वीर पर गांधी दर्शन समिति के संयोजक व नेता प्रति पक्ष राकेश मेवाड़ा, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित, पार्षद रमेश कुमार प्रजापति, पार्षद वसीम नागौरी, एडवोकेट हितेश लोहार के करकमलों से माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के पश्चात वरिष्ठ पार्षद ओम प्रकाश बोहरा,निशा परमार, कनिष्ठ अभियंता जयेश पालीवाल के सानिध्य में श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं के साथ सभी ने सर्वधर्म प्रार्थना की।

WhatsApp Image 2023 10 02 at 1.40.30 PM

इस अवसर पर गांधी बनी बालिकाएं आकर्षण का केंद्र रही। सर्वधर्म प्रार्थना सभा के बाद उपस्थित विद्यार्थियों को नगरपालिका की ओर से बिस्किटस व फल वितरित किए गए। मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के संस्था प्रधान, स्टाफ, विद्यार्थी, नगरपालिका कार्मिक व प्रबुद्धजन उपस्थित थे। नगरपालिका के
परबत सिंह, राकेश कुमार,मगराज चौधरी ,रोशन भाई के नेतृत्व में नगरपालिका कार्मिको ने व्यवस्था संभाली।

WhatsApp Image 2023 10 02 at 1.40.28 PM

इससे पहले श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गांधी जयंती पर कविता कंवर व सुशीला सोनी के निर्देशन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई। स्नेहलता गोस्वामी, प्रकाश परमार, मधु गोस्वामी,मनीषा ओझा के निर्देशन में भाषण, निबंध व चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

WhatsApp Image 2023 10 02 at 4.19.29 PM

तत्पश्चात माली के नेतृत्व में महावीर प्रसाद, कन्हैयालाल, वीरम राम चौधरी चौधरी के निर्देशन में बालिकाओं द्वारा रैली निकाली गई जो नई आबादी, गणेश चौक, पंचशील चौराहा,बस स्टैंड होते हुए नगरपालिका परिसर पहुंची। रैली के दौरान भारत माता की जय, महात्मा गांधी की जय, लाल बहादुर शास्त्री की जय से राह चलते राहगीर भी कुछ देर तक रुक कर रैली को देखने के लिए रुक गए। मनीषा सोलंकी, गजेन्द्र सिंह सहित समस्त स्टाफ ने रैली की व्यवस्थाएं संभाली।

WhatsApp Image 2023 10 02 at 4.22.06 PM

इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बारली सादड़ी, महात्मा गांधी विद्यालय मेघवालों का बड़ा बास, राउप्रावि बावरियो का झूपा, राउप्रावि नं 2, राप्रावि भागी बावड़ी, खूणी बावड़ी,मीणो का अरट, मौखाजी बस्ती , वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी, इग्नाइटेड मांइडस स्कूल, बैथनी मिशन स्कूल, विनायक पब्लिक स्कूल, सनराइज पब्लिक स्कूल, आदर्श विद्यालय व अकसर लर्नर्स एकेडमी में भी गांधी शास्त्री जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। गांधी जी व शास्त्री जी को याद किया गया।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

  1. Hello there I am so delighted I found your web site, I really found you by error, while I was looking on Yahoo for something else, Anyhow I am here now and would just like to say kudos for a fantastic post and a all round exciting blog (I also love the theme/design), I don’t have time to read it all at the moment but I have book-marked it and also added your RSS feeds, so when I have time I will be back to read more, Please do keep up the great job.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button