सादड़ी: सरस्वती विद्या मंदिर मे हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत के बाद दिनेश त्रिवेदी ने कार्यक्रम के अध्यक्ष वेद प्रकाश राजपुरोहित का साफा पहनाकर, व्यवस्थापक नारायण लोहार ने प्रांत मंत्री मोहनलाल जोशी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
सादडी : क्षेत्र की सबसे अच्छा प्ररिणाम देने वाली विद्या भारती का विद्यालय “सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक सादडी मे प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ. प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ विद्या भारती के प्रांत मंत्री मोहनलाल जोशी, कार्यक्रम के अध्यक्ष वेद प्रकाश राजपुरोहित, जिला समिति सदस्य दिनेश त्रिवेदी, समिति व्यवस्थापक नारायण लोहार ने सरस्वति,ओम व भारत माता के समक्ष दीप मंत्र के साथ दीप प्रज्वलित कर किया।
सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक के छात्र हितेश माली ने 96.35% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान व शिव कुमार सुथार ने 93.50% अंक प्राप्त कर दितीय स्थान प्राप्त कर नगर के विद्या मंदिर का माता-पिता व गुरुजनो का नाम रोशन करने पर साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रांत मंत्री, कार्यक्रम अध्यक्ष, व्यवस्थापक, जिला समिति सदस्य, कार्यकर्ताओ ने सम्मानित किया। सरस्वती विद्या मंदिर के प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र छात्राओ को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। आचार्य भैराराम ने विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
- मुख्य वक्ता मोहनलाल जोशी ने पुर्व छात्र व दशमी उत्तीर्ण छात्रो को विध्या मंदिर मे दिये संस्कारो को समाज मे प्रचारित करने सांस्कृतिक प्रदुषण की आग से सदैव बचने का आह्वान किया
इस अवसर पर जिला सचिव सुरेश मालवीय, नरेश सोनी, देवाराम घाँची, नीतू शर्मा, समिति के सदस्यगण, सभी आचार्य, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन मांगीलाल लुणिया ने तथा आगुन्तिक अतिथियों व प्रतिभाओ का आभार प्रधानाचार्य मनोहर लाल सोलंकी द्वारा किया गया।तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ सम्मान समारोह सम्पन हुआ।
यह टॉप खबर भी पढ़े ⇒ भायंदर में भाजपा का अनूठा भावात्मक प्रयोग, टिफिन बैठक आयोजित
राजस्थान के 232 नगरीय निकायों में 1528 करोड़़ के कार्यों का शिलान्यास वीसी के माध्यम से हुआ
सादड़ी: CM बजट घोषणा की राशि अन्यत्र लगाने का भेजा प्रस्ताव, प्रतिपक्ष नेता नाराज़
बाली के कुलदीप शर्मा होंगे युवा आक्रोश महाघेराव डेगाना विस प्रभारी
I was reading through some of your content on this site and I think this internet site is real instructive! Keep on posting.