योगी का विधानसभा में संकेत, नंदी जी ने बैरिकेड तोड़ा तो कृष्ण जी कहा मानने वाले है, सपा सांसद ने दिया जवाब
योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में अयोध्या के राम मंदिर का ज़िक्र करते हुए वाराणसी और मथुरा का मुद्दा संकेत देकर उठाया, उन्होंने कहा की “अयोध्या का उत्सव दुनिया ने देखा तो नंदी बाबा ने कहा कि हम काहे इंतज़ार करें उन्होंने भी इंतज़ार किए बगैर रात्रि में बैरिकेड तुड़वा डाले और तो और हमारे कृष्ण कन्हैया कहां मानने वाले हैं ”
उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा, “ये समाज सैंकड़ों वर्षों से, यहां की आस्था केवल तीन के लिए बात कर रही है. सिर्फ तीन के लिए” योगी ने कहा की “हमने तो केवल तीन जगह मांगी है. अन्य जगहों के बारे में कोई मुद्दा नहीं है”
दरहसल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के विधानसभा में अयोध्या राम मंदिर के बाद मथुरा और काशी के लिए संकेत देते हुए कहा की “वो तीन के लिए भी इसलिए कि वो विशिष्ट स्थल हैं. वे सामान्य नहीं हैं. ईश्वर की अवतरण की धरती है. उसको सामान्य जगह नहीं मान सकते है”
यह भी पढ़े दो महिलाओ पर कुत्तो का हमला, रामपरी देवी को नोंच नोंच कर मार डाला, एक गंभीर घायल
वही एसटी हसन ने कहा की इनके टारगेट पर 3000 मस्जिदे है. सपा सांसद एसटी हसन ने योगी के बयान पर कहा की कोर्ट में दोनों केस चल रहे है फिर ऐसे संकेत देकर राज्य की योगी सरकार क्या बताना चाहती है. ज्ञानवापी और मथुरा के नाम पर तीन हजार मस्जिदों पर इनका टारगेट है.
अयोध्या श्रीराम मंदिर ट्रस्ट ने भी सप्ताह भर पहले कहा था की मुस्लिम पक्ष हमें ज्ञानवापी और मथुरा बिना किसी विवाद दे दे, हम भविष्य में कभी किसी मस्जिद को लेकर विवाद दायर नहीं करेंगे।
3 Comments