National NewsNews

डॉ0 गोस्वामी ने संभाला सीएमएचओ भीलवाड़ा का कार्यभार

WhatsApp Image 2024 02 21 at 16.08.51

भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी

जिला संवाददाता

भीलवाड़ा के नए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ0 सीपी गोस्वामी ने आज शुक्रवार प्रातः कार्यभार ग्रहण कर लिया। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों, कार्मिकों व परिवारजनों सहित सीएमएचओ स्टाफ ने डॉ0 सीपी गोस्वामी को पगड़ी व माला पहनाकर फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया और बधाई प्रेषित की।

WhatsApp Image 2024 02 23 at 12.32.45

डॉ. सीपी गोस्वामी ने कार्यभार सम्भालने के उपरांत कहा कि सभी चिकित्सा अधिकारी व कार्मिक टीम वर्क के साथ समन्वित प्रयासों के माध्यम से राज्य सरकार की मंशा अनुरूप कार्य कर जिलेवासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देकर जिले को स्वास्थ्य सेवाओं की श्रेणी में आगे लेकर जायेंगे। राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली निःशुल्क जांच, निःशुल्क दवा योजनाओं सहित अन्य विभागीय योजनाओं के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और अधिक प्रभावी तरीके से उन्हें जिले में लागू किया जाएगा।


यह भी पढ़े   डॉ चेतन पुरी गोस्वामी होंगे भीलवाड़ा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी


उन्होंने कहा कि जिलेवासियों को समस्त स्वास्थ्य योजनाओं से अधिकाधिक लाभान्वित करने का हमारा प्रयास रहेगा। स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू बनाकर, गति लाकर और अधिक सुधार किया जाएगा एवं कमियों को दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा परिवार कल्याण, आयुष्मान योजना, मौसमी बीमारियों, मातृ व शिशु स्वास्थ्य के साथ ही शत-प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। गौरतलब है कि डॉ. गोस्वामी इससे पूर्व चिकित्सा विभाग में आरसीएचओ व एसीएमएचओ का कार्यभार भी सम्भाल चुके हैं।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

4 Comments

  1. Its like you read my mind! You appear to know a lot about this, like you wrote the book in it or something. I think that you can do with a few pics to drive the message home a bit, but other than that, this is wonderful blog. A great read. I will certainly be back.

  2. I am usually to running a blog and i actually appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I am going to bookmark your site and keep checking for new information.

  3. I must express thanks to you for bailing me out of such a challenge. As a result of searching through the world-wide-web and seeing opinions that were not powerful, I assumed my life was gone. Living devoid of the answers to the issues you have solved by way of this guide is a serious case, as well as those which could have in a wrong way affected my entire career if I had not encountered your blog post. Your actual mastery and kindness in controlling every item was very useful. I’m not sure what I would’ve done if I hadn’t come across such a subject like this. I can now relish my future. Thanks very much for this professional and results-oriented help. I won’t be reluctant to suggest the website to any person who will need direction on this subject.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button