एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या का हुआ आयोजन,भक्ति से सरोबर हुई मैसूर,गूंजे गौमाता के जयकारे
मैसूर| ध्यान फाऊंडेशन चैत्रा गौशाला दोडबाइडर हल्ली द्वारा दशहरा वस्तु प्रदर्शन मैदान मैसूर में विशाल भजन संध्या एक शाम गौ माता के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस्कॉन के कृष्ण भक्तों द्वारा हरे कृष्णा संकीर्तन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, राजस्थान के भजन कलाकार ओम मुंडेल ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी जिससे माहौल भक्ति मय हो गया। संत पुखराज ने अपने उद्बोधन में कहा गौ माता की सेवा करें नारी का सम्मान करें, एवं सनातन संस्कृति का पालन करें मुख्य अतिथि महेंद्र मुणोत ने ध्यान फाउंडेशन द्वारा संचालित चैत्रा गौशाला के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए गो भक्तों से गायों की सेवा से जुड़ने का आह्वान किया. आयोजकों ने अतिथियों एवं दानदाताओं का सम्मान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए फाउंडेशन के स्वयंसेवक चैत्रा, सहाना, राम व्यास, डॉ रेनू एवं बड़ी संख्या में गौशाला से जुड़े हुए राजस्थानी समाज के गौभक्त उपस्थित थे।
यह भी पढ़े चामराजपेट शीतल नाथ श्वेतांबर जैन संघ में मुनि राजपद्मसागरजी का संयम रजत उत्सव मनाया
One Comment