NewsReligiousशाहपुरा न्यूज
शाहपुरा कलेक्टर ने फूल डोल मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
Shahpura Collector took stock of the arrangements of Phool Dol fair
जिला संवाददाता शाहपुरा/भीलवाड़ा
जिला संवाददाता शाहपुरा/भीलवाड़ा
अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय द्वारा होली के दूसरे दिन से पांच दिवसीय आयोजित फूलडोल महोत्सव के सफल आयोजन के लिये जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर सभागार में मेले के संबंध में बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए गए।
जिनमें बेरीकेडिंग, यातायात, एंबुलेंस, विद्युत सप्लाई, पेयजल सुविधा एवं पार्किंग व्यवस्था इत्यादि के उचित प्रबंधन हेतु निर्णय लिए गए। बैठक के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कांवट, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, डीवाईएसपी सुनील शर्मा, आयुक्त, नगर परिषद रामकिशोर एवं थाना अधिकारी. महावीर शर्मा शाहपुरा उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े आईएएस बोहरा स्काउट एंड गाइड के स्टेट कमिश्नर हेड क्वार्टर नियुक्त
इसी क्रम में साय जिला कलक्टर एवम् अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने मेले के संबंध में मौका एवं रूट का भी जायजा लिया – आसींद रोड, 133 KV रोड, तहनाल रोड, मेवदा रोड़ से NH 148 D फुलिया गेट से केकड़ी चौराहा जहाजपुर रोड इत्यादि का उक्त अधिकारियों द्वारा जायजा लिया गया।