शाहपुरा न्यूजNews

21 मार्च विजय दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी एवं लोकतंत्र बचाओ कार्यक्रम आयोजित

मोनू सुरेश छीपा।

शाहपुरा

शाहपुरा जिला मुख्यालय के तीन प्रतिनिधि 21 मार्च विजय दिवस पर जयपुर के बिड़ला आटोटोरिम मे आयोजित कार्यक्रम मैं भाग लिया।

जानकारी का अनुसार सुनील कुमार बेली ने बताया कि 21 मार्च विजय दिवस पर यह कार्यक्रम लोकतंत्र स्वतंत्रा सेनानी एव लोकतंत्र बचाओ मंच के तत्वावधान मे आयोजित किया गया इस कार्यक्रम मे शाहपुरा के स्वतंत्रा सेनानी देवेन्द्र कुमार बेली एव पूर्व नगर पालिकाअध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड तथा स्वर्गी लाल चंद्र बेली केपुत्र सुनील कुमार बेली कार्यक्रम का हिस्सा बनेइस कार्यक्रम मे पुर्व कांग्रेस सरकार ने सम्माननिधि को बहाल करने एवं पिछले पांच साल की बकाया सम्मानिधि को दिलाने का आश्वासन दिया था जिसे मुख्यमंत्री भजन लाल के समक्ष रखी गई.

जिसमें स्वतंत्रता सेनानी के लिए राजस्थान सरकार स्वतंत्रता सेनानी को 55 हजार मासिक पेंशन,एक महीने मे छ दिन सर्किट हाउस – राजस्थान हाउस मे रियायती दरों पर आवास व भोजन ,गृह जिले के अस्पताल, स्कूल लोकतंत्र सेनानी के नाम ,निशुल्क और उच्चतम चिकित्सा,सेनानी के देहांत पर पत्नि, विधवा, गैर शादीशुदा बेटी, मानसिक विकलांग बेटी को पेंशन ,गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अन्तिम विदाई प्रति माह किसी एक निश्चित तारीख को जिलाधीश से औपचारिक शिष्टाचार मुलाकात ,बसों मे एक सहचर के साथ निशुल्क असीमित और ससम्मान यात्रा सरकारी कार्यालय मे निजी एवं वैधानिक कार्यों का प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निपटारा राजकीय कार्यक्रमों और राष्ट्रीय त्यौहारों पर स सम्मान निमंत्रण गौर तलब है कि यह सब लघु तभी होगी जब सभी बात आपातकाल बंदियों के लिए बनाए जा रहे कानून मे एक लाइन मे समाविष्ट हो जाएंगी, बशर्त कि स्वतंत्रता सेनानी के बराबर मान लिया जाए.

यह भी पढ़े  माटी कला बोर्ड में कुमावत की नियुक्ति का विरोध, कुम्हार, प्रजापत समाज ने जताया आक्रोश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button