NewsNational News

25 हजार का ईनामी अपराधी मादक पदार्थ की तस्करी करते पुलिस के हाथ लगा, गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़।

कपासन थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में वांछित 25 हजार रुपये का ईनामी बदमाश भैरुनाथ कालबेलिया को गिरफ्तार किया हैं।

राशमी थाना पुलिस ने 640 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा सहित एक पिस्टल व 14 कारतूस बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी भैरू लाल कालबेलिया तभी से मामले में वांछित था। जिस की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 25 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की गई थी।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी में बताया कि 22 अप्रेल 2022 को भैरू लाल कालबेलिया अपने साथी बिरानी थाना भोपालगढ निवासी 26 वर्षीय श्याम लाल पुत्र मदनलाल भादु विष्नोई के साथ में मिलकर ईसुजी पिकअप गाडी में अवैध रुप से 640 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा और एक देशी पिस्टल व 14 राउण्ड के परिवहन करने से पुलिस थाना राषमी के द्रारा नाकाबंदी कर इसुजी गाडी मय देषी पिस्टल, डोडा चुरा के साथ श्यामलाल विश्नोई को पकड़ा था। जिसमें आरोपी भैरुलाल कालबेलिया रात्री का समय होने से अफीम डोडा चुरा से भरी गाडी से निचे उतर कर भाग गया।

एएसपी परबत सिंह व वृत्ताधिकारी कपासन बुद्वराज के सुपरविजन में मादक पदार्थो की तस्करी में वांछित आरोपियों की धरपकड के तहत बुधवार को थानाधिकारी रतन सिंह पुलिस निरीक्षक थाने पुलिस जाप्ता सुनिल कुमार, भंवरलाल, बलराज व सत्यनारायण द्वारा मामले में वांछित अपराधी गोरा नगर रुद थाना राषमी निवासी 32 वर्षीय भैरुलाल कालबेलिया उर्फ भैरुनाथ पुत्र हरलाल कालबेलिया को मुखबिर की सूचना पर रुद में गोदाला माता स्थान से गिरफ्तार किया गया हैं।


यह भी पढ़े  विवेकानंद आदर्श विद्या मंदिर सेवाड़ी में शिशु नगरी एवं बाल मेले का हुआ आयोजन


 

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
20:13