Short News

250 KM का सफर कर जोधपुर एम्स में किया प्लेटलेट्स डोनेशन

250 किलोमीटर का सफर कर जोधपुर एम्स में किया प्लेटलेट्स डोनेशन

मानवता की मिसाल: उमेदाराम की 9वीं बार प्लेटलेट्स डोनेशन

रामसर उपखंड क्षेत्र के खड़ीन गांव निवासी उमेदाराम ने एक बार फिर मानवता और सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने 250 किलोमीटर का सफर तय कर जोधपुर एम्स में भर्ती रामाराम पुत्र बागाराम के लिए 9वीं बार प्लेटलेट्स डोनेट किए।

हर तीसरे दिन प्लेटलेट्स की जरूरत

रामाराम पिछले दो महीनों से जोधपुर एम्स में भर्ती हैं और उन्हें हर तीसरे दिन रक्त और प्लेटलेट्स की आवश्यकता पड़ती है। ऐसी स्थिति में समय पर रक्तदाता मिलना मुश्किल हो जाता है।

ड्यूटी छोड़कर पहुंचे रक्तदाता

खड़ीन के उमेदाराम ने अपना काम छोड़कर बिना किसी संकोच के 250 किलोमीटर का लंबा सफर तय किया और मरीज की जान बचाने के लिए प्लेटलेट्स डोनेट किए।

समाजसेवियों की उपस्थिति

इस मौके पर अमराराम सारण और एम्स नर्सिंग ऑफिसर वासुदेव सारण भी मौजूद रहे जिन्होंने उमेदाराम के इस कार्य की सराहना की।

समर्थन और आभार

रक्तदाता का भीयाराम खोड़ीयाल और जनप्रतिनिधि प्रमोद डऊकिया ने आभार जताते हुए कहा कि ऐसे लोगों की वजह से ही समाज में सेवा और सहयोग की भावना जीवित रहती है।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

3 Comments

  1. Hi, Neat post. There is a problem with your web site in internet explorer, would test this… IE still is the market leader and a good portion of people will miss your magnificent writing due to this problem.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button