भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक का हुआ आयोजन
रिपोर्टर राजुदास वैष्णव झुंठा - ( रायपुर मारवाड़ ब्यावर)

झाला चौकी
झाला चौकी में शुक्रवार को राजसमंद लोकसभा क्षेत्र की जैतारण विधानसभा में झाला की चौकी, बर पंचायत में कार्यकर्ताओं की बैठक लोकसभा सह संयोजक सभापति नरेश कनोजिया के सानिध्य में सम्पन्न हुई.
इस अवसर पर लोकसभा सह संयोजक नरेश एवं भाजयुमो जैतारण विधानसभा संयोजक विकास सांचौरा ने आगामी चुनाव हेतु कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत चर्चा करके कार्ययोजना बनाई और राजसमंद से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती महिमा कुमारी जी को ऐतिहासिक जीत दिलाकर अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के प्रति दृढ़ संकल्प दिलाया इस दौरान झाला की चौकी में भाजपा नेता एडवोकेट पंकज मेवाड़ा , उप सरपंच झाला की चौकी उगम सिंह भाटी , रोहित गुर्जर , राधेश्याम मेवाड़ा , कैलाश सिंह , किशन लाल गुर्जर , सोहन लाल , सुनील मेवाड़ा , अमर गुर्जर पोषवाल , खुम सिंह , आदि मौजूद रहे । इस दौरान बर में भगवती प्रसाद मिश्रा, भगवत कंवर नाथावत ,,सागर कुमार , चेतन मेवाड़ा, किशोर मेवाड़ा, आशीष सिंह, अमित जैन, विकास नायक, राकेश चौहान भरत मेवाड़ा सुरेश जी ,राकेश नाथ, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Sorry, there are no polls available at the moment.
Your posts in this blog really shine! Glad to gain some new insights, which I happen to also cover on my page. Feel free to visit my webpage Article City about SEO and any tip from you will be much apreciated.