News

48 घंटे के अंदर टिकट बदलने का अल्टीमेटम दिया, नहीं बदला तो कांग्रेस से बागी होकर लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

विधानसभा चुनाव के साथ ही कांग्रेस में फिर से बगावत के सुर तेज हो गए हैं लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले कांग्रेस नेताओ के टिकिट अशोक गहलोत और सचिन पायलट की रसाकसी में काट दिए गए जिससे उनके समर्थको द्वारा खासा विरोध देखा जा रहा है.

सिवाना विधानसभा के सुनील परिहार ने मजबूती के साथ इस बार कांग्रेस पार्टी में दावेदारी पेश की थी वही कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि सुनील परिहार को कांग्रेस का प्रत्याशी कांग्रेस बनाएगी लेकिन और वक्त पर हर बार की तरह इस बार भी सिवाना से कांग्रेस दावेदारों को आलाकमान ने दरकिनार करते हुए मानवेंद्र सिंह जसोल को टिकट देकर चुनावी दंगल में उतारा है.

जिसके बाद विरोधी सूर तेज हो गए वहीं देर रात सुनील परिहार ने वीडियो जारी कर अपने फार्म हाउस पर अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को पहुंचाने का आह्वान किया सुबह से ही सुनील परिहार के फार्म हाउस पर कार्यकर्ताओं का आना जारी रहा पूरा पंडाल खचाखच कार्यकर्ताओं से भर गया सभी कार्यकर्ताओं ने एक ही सुर में सुनील परिहार को निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही.

इस पर सुनील परिहार ने आला कमान को 48 घंटे के अंदर अपना निर्णय बदलने की बात कही ऐसा नहीं करने पर उन्होंने कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का आवाहन कर दिया

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

  1. I am extremely inspired with your writing talents and also with the structure on your weblog. Is that this a paid subject or did you modify it yourself? Anyway stay up the excellent high quality writing, it is rare to see a nice weblog like this one these days!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button