सट्टे की पर्ची पर रूपयों का दाव लगाकर जुआ खेलते 06 गिरफ्तार, 18560 रूपये बरामद
चित्तौड़गढ़
कस्बा निम्बाहेड़ा में बस स्टैंड व आसपास सट्टे की पर्ची पर रूपयों का दाव लगाकर जुआ खेलते छः लोगो को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुआ की राशी 18560 रूपये बरामद किये है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले मे जुआ/सट्टे के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु एएसपी परबत सिंह एवं वृत्ताधिकारी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन एवं धानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर मीणा पु.नि. के निर्देशन में एएसआई अम्बालाल, देवेन्द्र सिंह, जुल्फकार खान, हैडकानि. तेजसिंह, कानिस्टेबल रामचन्द्र, प्रमोद कुमार, शिशपाल, रतन सिंह, धमेन्द्र कुमार, हेमन्त, विजयसिंह व गिर्राज की अलग-अलग टीम गठित की गई।
इसी क्रम में गठित टीमों को सूचना मिली कि कस्बा निम्बाहेडा में जगह जगह सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग सट्टे की पर्ची पर रूपयों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस पर गठित पुलिस टीमों द्वारा कस्बा निम्बाहेडा में कच्ची बस्ती, बस स्टेण्ड व नेहरू पार्क के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा सट्टा पर्ची पर रूपये का दांव लगाकर जुआ खेलते हुये नजर आये।
जिनको पुलिस टीम द्वारा रोका व यथास्थिति में रहने की हिदायत देकर जुआ खेलने वाले आरोपी निम्बाहेड़ा के नया बाजार निवासी 24 वर्षीय राजु जागोटिया पुत्र हरिश जाति माहेश्वरी, मध्यप्रदेश के आडमिया थाना नीमच सीटी जिला नीमच निवासी 53 वर्षीय करण पुत्र अम्बालाल ब्रहाम्ण, निम्बाहेडा के डाक बंगला रोड निवासी 40 वर्षीय शांतिलाल पुत्र ग्यारसी लाल तेली, कच्ची बस्ती निम्बाहेडा निवासी 27 वर्षीय सेराज खान पुत्र समरोज खान, बडा कसाई मोहल्ला निम्वाहेडा निवासी 24 वर्षीय फरदीन खान उर्फ छोटे भईया पुत्र मन्जुर खान व चन्दन चौक निम्बाहेड़ा निवासी 27 वर्षीय राजेन्द्र पहाड़ीया पुत्र मोड़ीराम खटीक को मौके से गिरफ्तार किया हैं। वहीं सट्टा पर्ची काटने वाले व पर्ची कटवाने वालो सभी 06 लोगो की तलाशी में मिले सट्टा आर्टिक्लस मय कुल सट्टा राशी 18560 रूपये को जप्त किया गया। मामले में प्रकरण पंजिबद्व कर अनुसंधान किया जा रहा है।
One Comment