प्रतिभावान सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर बैठक सम्पन्न – जहाजपुर
- बनेड़ा
जहाजपुर उपखंड स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित करने को लेकर अखिल भारतीय रेगर महासभा युवा प्रकोष्ठ शाहपुरा जिलाध्यक्ष ब्रह्मदत्त बांगरोलिया के सानिध्य में बैठक हुई ! बैठक चावण्डिया चौराहा स्थित चामुंडा माता मंदिर प्रांगण मे आयोजित हुई.
बैठक की अध्यक्षता गोपी लाल मुंडेटिया ने की. बैठक में जिलाध्यक्ष ब्रह्मदत्त बांगरोलिया ने प्रस्ताव रखा कि रेगर समाज के युवा पीढ़ी को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्यों से प्रति वर्ष प्रतिभावान विद्यार्थियों को समाज के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर प्रोत्साहित करना चाहिए जिससे युवा पीढ़ी में प्रतिस्पर्धा और आपसी सहयोग का भाव पैदा हो सके.
शाहपुरा महासभा जिलाध्यक्ष रतन लाल मुंडेटिया ने बताया कि जिले की सम्पूर्ण रेगर समाज में शिक्षा के प्रति और सामाजिक एकरूपता के प्रति जागरूकता बडी है ! साथ ही समाज को शिक्षा मैं मजबूत करने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय पर समाज जनों के आर्थिक सहयोग से विशाल भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है ताकि समाज के आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवारों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए दर दर भटकना नही पड़ेगा।
बैठक में आगामी जून – जुलाई माह में सम्मान समारोह आयोजित करने के प्रस्ताव को पारित किया गया और प्रत्येक गांव ढाणियों से प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करने का लक्ष्य रखा गया. बैठक में रामेश्वर जाडोतिया,देवी लाल निंदरिया,हंसराज जाबरोलिया,चांदमल जाडोतिया,रामरतन बसेटिया,महावीर प्रसाद ओलेडिया,परमेश्वर लाल,रतन लाल, गोपाल लाल,दिनेश कुमार,माधु लाल,रणजीत निंदरिया,ललित कुमार,हरि शंकर,प्रह्लाद रेगर भेरू लाल रेगर आदि समाज के वरिष्ठ जन बैठक में मौजूद रहे.