स्वच्छता की स्वेच्छिक पहल अभियान को सफल बनाने के दिए निर्देश
सुमेरपुर । पाली संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह द्वारा किए जाने वाले नवाचार के तहत स्वच्छता की स्वेच्छिक पहल अभियान को लेकर गुरूवार को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त हरफुलसिंह यादव ने ग्राम पंचायत खेरवा के भवन में ग्रामीणों की आवश्यक बैठक लेकर अभियान को शतप्रतिशत रूप से सफल बनाने का संकल्प दिलाया।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त यादव ने बताया कि अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर से साफ सफाई, कुड़ा कचरा को साफ करने के साथ ही पौधरोपण समेत विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे। अभियान के तहत आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने के साथ ही अनामाकिंत एवं ड्रॉप आउट बालकों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ते हुए अभिभावकों एवं बाल बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए विद्यालय में प्रवेश दिलाएंगे। साथ ही पर्यावरण संरक्षण की महत्ता को देखते हुए ग्राम पंचायत स्तर एवं सभी सार्वजनिक स्थानों पर अधिक से अधिक पौधरोपण कर इनके संरक्षण का जिम्मा सौंपा जाएगा। बैठक के दौरान सरपंच प्रतिनिधि भारतसिंह समेत ग्रामीणों ने अभियान को सफल बनाने के साथ ही पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
इस मौके पर बीसीएमओ खारची डॉ जीतकुमार गुर्जर, मुन्नालाल सोनी, राजकुमार मेडतिया, सहायक निदेशक समग्र शिक्षा सोहनलाल भाटी, ब्रजपालसिंह, कृष्णकुमार, किशोर कुमार श्रीमाली, जब्बरसिंह, दिनेश कुमार, संतोष प्रजापति, ओकारसिंह समेत पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे ।