हरियाली अमावस पर पौधा लगाकार हुई अभिभावक बैठक
सादड़ी कस्बे के मोकाजी स्थित बालिका विद्यालय में सोमवार को हरियाली अमावस्या पर अध्यापको छात्रों व अभिभावको ने एक पौधा लगाया। उसके बाद अभिभावक बैठक की शुरुआत हुई. बैठक के बिन्दुओ के साथ पर्यावरण सवर्धन के बारे में भी स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों के साथ बातचीत की, साथ ही हरियाली अमावस्या के महत्व के बारे में बताया गया.
शिक्षक गोपाल सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई. श्रीमति राजबाला ने अभिभावकों से कहा कि आप बच्चों को नियमित स्कूल भेजे।
प्रवीण प्रजापति ने कहा कि बच्चों को मोबाईल से दूर रखें और उनको किताबे हाथ मे दे ताकि वो अपना भविष्य बना सके, बच्चे मोबाइल पर घंटों तक अपना समय फालतू बिताते हैं।
अभिभावक कैलाश प्रजापत ने भी पढ़ाई के बारे में अपने विचार रखे बच्चों के बीच मे आज एक पौधा भी लगाया और पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया आज के समय सरकार भी पर्यावरण पर पूरा ध्यान दे रही है बारिश में ज्यादा पौधे लगाने से हमारा पर्यावरण शुद्व होगा।
यह भी पढ़े नवप्रवेशी विद्यार्थियों का कुंकुम तिलक के साथ माल्यार्पण कर किया स्वागत