Short Newsस्थानीय खबर
घाणेराव सरपंच चंद्रशेखर मेवाड़ा सस्पेंड, फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर लड़ा था चुनाव
- देसूरी
घाणेराव ग्राम पंचायत सरपंच चंद्रशेखर मेवाड़ा को पंचायत राज अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उप सचिव ने सरपंच पद से सस्पेंड कर दिया मेवाडा को तत्कालीन वार्ड पंच पद पर रहते फर्जी शैक्षणिक योग्यता से जुड़े एक मामले में सस्पेंड किया गया।
देसूरी पंचायत समिति के घाणेराव ग्राम पंचायत सरपंच चंद्रशेखर मेवाड़ा ( तत्कालीन वार्ड पंच) को फर्जी शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेजों के आधार पर चुनाव जीतने के एक पुराने में निलंबित किया गया। पंचायत राज अति. आयुक्त एवं शासन उप सचिव जांच द्वारा जारी आदेश के अनुसार चंद्रशेखर मेवाड़ा निलंबन काल में ग्राम पंचायत के किसी कार्य व बैठकों में भाग नहीं ले सकेंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज के आदेश मिलने पर सोमवार को देसूरी पंचायत समिति विकास अधिकारी ने घाणेराव ग्राम विकास अधिकारी को आदेश कर भेजकर आदेश पालन करने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दे की घाणेराव सरपंच चंद्रशेखर मेवाड़ा खुद को पाली जिला सरपंच संघ का जिला अध्यक्ष होने का दावा भी करते है।