Short News

जोधपुर मे जैन विधार्थियो का शिक्षा गौरव सम्मान समारोह आयोजित

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23
विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 

emailcallwebsite

जोधपुर शहर क्षेत्र से कक्षा 12वी में सत्र 2023-24 सीबीएसई एवं आरबीएसई बोर्ड में जैन विधार्थियो के परिणाम में 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्त किए है उन विधार्थियो को शिक्षा गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।

आयोजक मुकेश नाहर ने बताया कि जैन विधार्थियो के प्रोत्साहन हेतु शिक्षा गौरव सम्मान समारोह सांय आई.टी.आई सर्कल स्तिथ होटल रेस्टर सिलेक्ट में आयोजित हुआ जिसमे विशेष सहयोगी के रूप में समाज सेवी ,युवा उद्यमी श्रेणिक जैन ,पारितोषिक प्रायोजक भामाशाह श्याम सा कुंभट एवं साथ ही सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में न्यायाधीश प्रदीप जैन, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, एसीपी ट्रैफिक पुलिस रविन्द्र बोथरा, अभिनव कुंभट, समाजसेवी एवं भाजपा वरिष्ठ नेता गणपतलाल बांठिया एवं सारथी ट्रस्ट से कीर्ति भारती आदि गणमान्य की उपस्थिति में विधार्थियो को प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक राशि के रूप में चेक भेट किए गए, कार्यक्रम का पूर्ण संचालन अरुण सिंह चौहान ने किया।

WhatsApp Image 2024 07 03 at 12.06.50

आयोजक टीम अभिषेक जैन, राजेश सिंघवी, महेंद्र लुनावत, अजय मेहता, राहुल धारीवाल आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"
Back to top button