SCHOOLEDUCATIONShort Newsस्थानीय खबर
एफ एल एन डे पर पहाड़ा, कविता कहानी प्रतियोगिता का आयोजन
- सादड़ी
सरकारी विद्यालयों में मनाएं जा रहे शिक्षा सप्ताह के दूसरे दिन आज पीएम श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में पहाड़ा, कविता व कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
शिक्षा सप्ताह प्रभारी प्रकाश कुमार शिशोदिया ने बताया कि आज एफ एल एन डे पर प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान का अर्थ व महत्व समझाया। रमेश कुमार वछेटा ने एफ एल एन प्राप्त करने के टिप्स बताएं। सरस्वती पालीवाल व कविता कंवर के निर्देशन में पहाड़ा, अंत्याक्षरी, कविता व कहानी कथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी कक्षा की बालिकाओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी, वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित मनीषा सोलंकी गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। शिशोदिया ने बताया कि शिक्षा सप्ताह के तीसरे दिन खेल दिवस मनाया जाएगा जिसमें स्वदेशी खेलों का अभ्यास करवाया जाएगा। शिक्षा सप्ताह का समापन 28जुलाई को होगा।
Some truly marvelous work on behalf of the owner of this site, dead great written content.