Short News
ओसवाल वंश महोत्सव सम्पन्न
रविवार दिनांक 4 अगस्त को दादर के योगी सभागृह में 2481 वा ओसवाल वंश महोत्सव अखिल भारतीय ओसवाल जैन महासंघ और मरूधर का तहलका न्युज नेटवर्क के आयोजन में जैन समाज की कई गणमान्यों की उपस्थिति में हर वर्ष की तरफ इस वर्ष भी खूब धूमधाम से मनाया गया। जहा डॉ महेंद्र जैन (जोधावत) (सादड़ी राजस्थान निवासी) नाकोड़ा मानव फाउंडेशन(अध्यक्ष) सादड़ी राणकपुर मीरा भयंदर मंडल (अध्यक्ष) डॉ महेंद्र जैन लागातार 13 सालो से मानव सेवा कर रहे हैं डॉ. जैन को ओसवाल रत्न से सम्मानित किया गया
I gotta bookmark this site it seems extremely helpful very helpful