जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पाली को वी आर कंसलटेंसी बाली के संचालक विनोद रांगी के विरूद्ध ज्ञापन दिया
भारतीय विद्यार्थी मोर्चा और इसके सहायक संगठनो द्वारा पाली जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पाली को वी आर कंसलटेंसी बाली के संचालक विनोद रांगी के विरूद्ध ज्ञापन दिया।
प्रदेश भर के विद्यार्थियों ने वी आर कंसलटेंसी बाली द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रम करवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की तथा कई वर्ष खराब करने आरोप लगाया। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा पाली जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि विनोद रांगी ने सैकड़ों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया और उनको अपने प्रभाव से और धमकियां देकर शिकायत करने से भी रोका। विद्यार्थियों द्वारा पूर्व में बाली एसडीएम को भी ज्ञापन दिया लेकिन कोई जांच नहीं हुई।
कलेक्टर से निवदेन किया कि इसके संस्थान की पूरी जांच कर कार्यवाहीं करें इसकी संस्थान की स्थापना से अभी तक कितने छात्रः छात्रों admission हुए है और कितने छात्रों को डीग्री डिप्लोमा दिए हैं इसकी पूरी जांच हो डीग्री डिप्लोमा के नाम से लाखों रुपये की ठगी की है जो भी इसके खिलाफ आवाज उठाता उसको मानहानि की धमकि देकर डराने का काम किया ताकि इसके खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाए जिससे पीड़ित डरे हुए हैं जिनको न्याय दिलाने में मदद करे. इस अवसर भारी संख्या में छात्रों और अभिभावकों ने उपस्थिति दी।