आनंदपुर कालू थाने क्षेत्र में हुए हत्याकाण्ड का खुलासा
दो आरोपी गिरफतार प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण
आनंदपुर कालू
जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह आई.पी.एस. के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा य वृत्ताधिकारी जैतारण सत्येन्द्र नेगी के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी आनंदपुर कालू हनुमानराम उप निरीक्षक ने टीम सहित कार्यवाही करते हुए अगला दोडा बेरा थाना आदंपुर कालू में दिनांक 17.11.2024 को हुई मारपीट की घटना के दौरान हुई हत्या के दो आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।
झुंठा ब्यावर / रायपुर – आनंदपुर कालू नोरती ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि दिनांक 17.11.2024 को अगला बोड़ा बेरा थाना आनंदपुर कालू में उसके भाई राजूराम के साथ कुछ लोगों ने लाती, सरियों से मारपीट की जिससे वह घायल हो गया सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा घायल राजूराम को आनंदपुर कालू अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे जैतारण और यहां से ब्यावर रेफर कर दिया व ब्यावर हॉस्पीटल में ईलाज के दौरान राजूराम की मृत्यु हो गई। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर घटना के संबंध में समस्त जानकारी प्राप्त की गई। आसूचना तथा अन्य सूत्रों से प्राप्त जानकारियों का विश्लेषण किया जाकर पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफतार किया।
आरोपियों से गहनता से पूछताछ पर पता चला कि आरोपी रामचन्द्र की पत्नी, मृतक राजूराम के साथ वर्ष 2022 में चली गई थी जिसके संबंध में थाना आनंदपुर कालू में गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी। पिछले 6 माह से रामचन्द्र की पत्नी वापस अपने घर पर आ गई थी। आरोपी रामचन्द्र इसी बात से राजूराम से रंजिश रखता था। दिनांक 17.11.2024 को रात्रि राजूराम आरोपी रामचन्द्र की पत्नी को वापस अपने साथ ले जाने आया था इसी बात पर आरोपी रामचन्द्र ने बलदेव के साथ मिलकर राजूराम पर लाठियों सरियों से हमला कर दिया इस कारण राजूराम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई
नाम पता आरोपी- 1. रामचन्द्र पुत्र हीराराम उम्र 38 साल निवासी अगला ढोडा बेरा आनंदपुरकालु थाना आनंदपुरकालू जिला ब्यावर 2. बलदेवराम पुत्र धर्माराम उम्र 35 साल निवासी अगला ढोडा बेरा थाना आनंदपुर कालू
गठित टीमः-
1. हनुमान राम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना आनंदपुर कालु जिला ब्यावर
2. किशोरसिंह हैड कानि 836 पुलिस थाना आनंदपुर कालु जिला ब्यावर
3. बजरंग त्रिपाठी हैड कानि 1883 रीडर सीओ कार्यालय जैतारण जिला ब्यावर
4. शैतान राम कानि नं 1450 पुलिस थाना आनंदपुर कालु जिला ब्यावर
5. बस्तीराम कानि न 674 पुलिस थाना आनंदपुर कालु जिला ब्यायर
6 सुनिल कानि नं 1322 पुलिस थाना आनंदपुर कालु जिला ब्याधर
7.रामनिवास कानि नं 377 पुलिस थाना आनंदपुर कालु जिला ब्यावर
8.गोविन्दराम कानि नं 1477 पुलिस थाना आनंदपुर कालु जिला ब्यावर।
9.पप्पुराम कानि न 1585 पुलिस थाना आनंदपुर कालु जिला ब्यावर
10.विमला मकानि नं 999 पुलिस थाना आनंदपुर कालु जिला ब्यावर
11.मांगीलाल कानि 544 जिला
साइबर सैल ब्यावर