Short NewsSports

कायमखानी को मिली राजस्थान सचिवालय वॉलीबाल टीम की कप्तानी

परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा

mailcallvissit
  • लुनिया टाईम्स न्यूज़ बनेड़ा

कार्मिक विभाग के वरिष्ठ खेल अधिकारी मालती चौहान ने बताया के केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एंव क्रीड़ा बोर्ड नई दिल्ली के तत्वाधान में आगामी दिनांक 14 फ़रवरी 2025 से 18 फ़रवरी 2025 तक मेयर राधाकृष्ण स्टेडियम,चेन्नई (तमिलनाड़ु) में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय सिविल सेवा राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में बनेड़ा निवासी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुदला के शारीरिक शिक्षक ईस्लाम कायमखानी को राजस्थान वॉलीबाल टीम का कप्तान बनाया गया।

जिला वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी ने बताया की विगत 5/ 02/2025 को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में चयन ट्रायल में कायमखानी का राजस्थान वॉलीबाल टीम में चयन हुआ। स्पोर्ट्स क्लब भीलवाड़ा के कोच फारुख पठान ओर टीम मैनजर कुंदन पांडिया ने बताया की ईस्लाम कायमखानी लगातार 9 वर्षों से राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हे।

ईस्लाम के चयन पर सुमन्त सिंह राठौड़,भेरू सिंह राणावत,महेंद्र सिंह,चैनसुख समदानी,रामेश्वर समदानी,बलवीर सिंह यादव,कैलाश खटीक,राजेश खटीक,सुशील सिसोदिया,हरीश खटीक,उमेश खटीक ,अमन लोट, लोकेश धाबाई, मगन तगाया ,अभय सिंह, किशन खटीक, रामदयाल चौधरी, शंकर रैदास,निशान्त चौहान, पत्रकार परमेश्वर दमामी ,गोपाल सिंह, आदि ने खुशी जाहिर की।

One Comment

  1. Hello! I’ve been reading your site for a while now and finally got the courage to go ahead and give you a shout out from Kingwood Texas! Just wanted to say keep up the fantastic job!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
14:51