सादड़ी के बालिका विद्यालयों में कंप्यूटर भेंट
सादड़ी। श्री मूलचंद ताराचंद चेरिटेबल ट्रस्ट सादड़ी व नरेन्द्र प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के सौजन्य से स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा घांची श्रीमती तीजों बाई चिमनाजी परिहार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बारली सादड़ी में एक एक कंप्यूटर सैट भेंट किया।
शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने बताया कि उनके अनुरोध पर भामाशाह निमित्त पुनमिया ने श्री मूलचंद ताराचंद पुनमिया चेरिटेबल ट्रस्ट सादड़ी व नरेन्द्र प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के सौजन्य से दोनों बालिका विद्यालयों को 75000/-कीमत का एक एक नवीनतम तकनीक पर आधारित कंप्यूटर सैट विद्यालय के आनलाइन कार्यों को करने के लिए अपने प्रतिनिधि रवि लोहार के माध्यम से भेंट किया।इस अवसर पर विजय सिंह माली व कसना राम के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ ने भामाशाह प्रतिनिधि रवि लोहार का बाहुमान किया तथा भामाशाह का आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि श्रीमूलचंद ताराचंद पुनमिया चेरिटेबल ट्रस्ट व नरेन्द्र प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड मुंबई शिक्षा, चिकित्सा सहित नगर में सामाजिक सरोकार निर्वहन में अग्रणी है। पिछले वर्ष भी नरेंद्र प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड मुंबई की ओर निमित्त पुनमिया की मातो श्री लाड कंवर पुनमिया के करकमलों से श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की 450बालिकाओ को स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ विद्यालय के तहत स्कूल बैग,वाटर बोतल,लंच बाक्स व शिक्षण सामग्री वितरित की गई थी। इसी प्रकार शहरी ओलंपिक खेल आयोजन में भी भोजन जलपान व पारितोषिक व्यवस्था की गई थी।