अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पापा की परियो की उपलब्धि देखकर उसके माता-पिता हर्षित

- पाली
महिला दिवस पर पापा की परियों की उपलब्धि देखकर उसके माता-पिता हर्षित और गर्वित है ।
बताया जाता है कि अशोक नगर पाली निवासी घेवरचन्द आर्य और सुमित्रा देवी दोनों दिव्यांग दम्पति है। दोनों ने शिक्षा का महत्व समझकर बेटीयों को उनकी रूचि अनुसार शिक्षा दिलवाई।
आज उनकी दोनों बेटीयां प्रेक्षा आर्या एम ए मयंक टोयोटा कम्पनी जोधपुर रोड पाली के सर्विस सेंटर में सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद पर, जबकि साक्षी आर्या बी काम दुबई की Wayone Capital कम्पनी में Designation Senior Sales Executive के पद पर कुशलतापूर्वक कार्य कर माता-पिता की आशाओं पर खरा उतरकर यह साबित कर रही है की बेटीयों को समुचित अवसर मिले तो वे पिछे नहीं रहती।
विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली जिला संरक्षक भंवरलाल गुगरीयां अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव मंत्री ओमप्रकाश लूंजा कोषाध्यक्ष चम्पालाल लूंजा ने जांगिड समाज की दोनों बेटीयों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसके माता-पिता को बधाई प्रेषित कर बेटीयों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है।