बड़बिराना गांव में 21 दिवसीय नौ धूणी तपस्या का भव्य समापन, संतों का सम्मान व विशाल भंडारे का आयोजन

- बड़बिराना/नोहर (हनुमानगढ़)
नोहर उपखंड के निकटवर्ती ग्राम बड़बिराना स्थित वाल्मीकि मंदिर एवं गोरक्ष धूना परिसर में भक्त सुल्तान नाथ द्वारा की गई इक्कीस दिवसीय नौ धूणी तपस्या का समापन समारोह भव्य रूप में आयोजित किया गया।
इस आयोजन में संतों का सम्मान, हवन, सत्संग, एवं विशाल भंडारे का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें आसपास के दर्जनों गांवों से श्रद्धालुओं ने भाग लेकर धर्म के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।
इस अवसर पर भारत माता आश्रम, नोहर के महंत योगी राम नाथ अवधूत ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर राष्ट्र को ‘विश्व गुरु’ बनाने की दिशा में कार्य करना होगा। उन्होंने गुरु गोरक्षनाथ जी की जीवनी एवं उनके आध्यात्मिक योगदानों को विस्तार से बताया, जिससे उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा।
प्रमुख संत एवं गणमान्य लोग रहे मौजूद
समापन कार्यक्रम में योगी ओंकार नाथ, सेवा नाथ, बांक नाथ, सरपंच प्रताप सहारण, वेदप्रकाश शर्मा, कृष्ण शर्मा, धनराज छींपा, गोरीशंकर वाल्मीकि, मनीराम घीटाला, श्योकरण बेनीवाल, मांगीलाल शर्मा, विहिप के सह जिला मंत्री दलीप सोनी, ओमप्रकाश शर्मा, बंटी शर्मा, दयाराम वाल्मीकि, रोहिताश वाल्मीकि मुनसरी, राजेश कंदोई समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक व श्रद्धालु उपस्थित रहे।
समरसता, सेवा और साधना का संदेश
इस धार्मिक आयोजन ने समरसता, सेवा और साधना का संदेश दिया और क्षेत्र में धार्मिक चेतना को जागृत किया। भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं ने तपस्वी सुल्तान नाथ जी को उनकी कठोर साधना एवं समाज कल्याण के लिए समर्पण भाव हेतु नमन किया।