उत्तर प्रदेश

गुमशुदा लड़के की तलाश में बूढ़ी मां के बुरे हाल दर दर भटक रही है बेटे के तलाश में

IMG 20251019 WA0015
जिला अंबेडकर नगर अंतर्गत अपनी बूढ़ी मां के साथ गए मनबुद्धि मोहम्मद मोहसिन उर्फ उनना उम्र 29 वर्ष दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को कीचचौच्चे शरीफ गया था परंतु वहीं से लापता हो गया बूढी मां अपने पुत्र की तलाश में दर-दर भटक रही है लेकिन उसका कुछ आता पता नहीं चल पा रहा है
IMG 20251019 WA0016
पीड़ित बूढी मां मजबूर होकर बेटे के लापता होने की गुमशुदा की रिपोर्ट दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को थाना बसखारी जिला अंबेडकर नगर में दर्ज कराया रिपोर्ट दर्ज लगभग 15 दिन बीत चुके हैं परंतु बेटे का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका
IMG 20251019 WA0017

*बेटे के लापता होने से दुखी मां की बार-बार तबियत बिगड़ जा रही है बूढी मां ने मीडिया के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ जिला अंबेडकर नगर के कप्तान और अधिकारियों से बेटे का पता लगाने की गौहर लगाइ है*

*वृद्ध बूढी मां ने कानपुर के पुलिस कमिश्नर साहब से भी उपरोक्त संबंध में मदद लापता बेटे को पता करने का अनुरोध किया है*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button