महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतिभा सम्मान के साथ वार्षिकोत्सव संपन्न
सादड़ी। स्थानीय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मेघवालों का बड़ा बास सादड़ी में शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली तथा समाज सेवी छोगाराम, माना राम, नैना राम तथा जुहार मल के सानिध्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रतिभा सम्मान के साथ वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ।
सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए इस वार्षिकोत्सव में प्रधानाध्यापक राजकुमार मेघवाल के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सुमन कुमारी के निर्देशन में विद्यार्थियों ने शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसे देखकर अभिभावक भी अभिभूत हो गए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजकुमार ने विद्यालय प्रतिवेदन पढ़ा।
यह भी पढ़े देसूरी में वार्षिकोत्सव, पुरूस्कार वितरण व भामाशाह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन
शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने वार्षिकोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला तथा विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने भामाशाहो तथा शैक्षणिक सहशैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का भी बाहुमान किया। मंच संचालन सुमन कुमारी ने किया।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सभी राजकीय उच्च माध्यमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाना है।
I really appreciate this post. I have been looking all over for this! Thank goodness I found it on Bing. You’ve made my day! Thx again