Crime NewsNewsबड़ी खबर

जमीन विवाद में व्यापारी ने पुलिस प्रसासन पर लगाए गंभीर आरोप,वैध दस्तावेज के साथ बंद है निर्माण कार्य

खरीदी हुई जमीन पर निर्माण को लेकर व्यापारी से लगातार हो रही है मारपीट में घटना प्रसासन से लगातार गुहार लगाई लेकिन नहीं मिल रहा इंसाफ, व्यापारी ने पुलिस प्रसासन पर लगाए गंभीर आरोप भूखंड के सभी कागज होने पर भी भूखंड का निर्माण 3 महीने से रुका पड़ा |   

रिपोर्टर

डीके देवासी कोठार

रानी केनपुरा रोड पर स्थिति सोने चांदी के व्यापारी जुगल किशोर सोनी पुत्र श्री रामजी जाती सोनी  द्वारा रानी पुलिस थाने मै मुकदमा दर्ज करवा था की केनपुर रोड रानी एच पी पेट्रोल पम्प के सामने अपनी पत्नी के नाम प्लॉट खरीदा था जिस पर प्लॉट को बेचने वाले श्री रतनलाल पुत्र श्री नरसारमजी ने अपनी इच्छा से जुगल किशोर सोनी को बेचान किया था साथ ही जब मेने प्लॉट ख़रीदा था उस वक्त उस प्लॉट को लेकर किसी भी व्यक्ति के द्वारा कोई वाद विवाद नहीं था जिस पर मेने उस प्लॉट को  सरकारी नियमों के चलते अपनी पत्नी के नाम रजिस्ट्रेशन करवाया साथ ही नगर पालिका रानी खुर्द द्वारा इजाजत प्राप्त कर निर्माण कार्य शुरू करवाया था जिस पर दिनांक 5 /2 /2024 को सुबह के करीबन 9:30 बजे मैं जुगल किशोर अपने प्लॉट पर काम शुरू करवा रहा था जिस पर नारायणलाल घीसूलाल वह दोनों की पत्नियों व पुत्र महेंद्र कुमार मेरे प्लॉट पर आए साथ ही जो काम चल रहा था उस काम को उनके द्वारा बंद करवाया एवं मेरे साथ मारपीट व गाली गलौज करने के दौरान देवाराम व सत्तार खान नाम के व्यक्ति भी मोके पर पोहचे सत्तार खान ने मेरा गला दबाया|


यह भी पढ़े    ‘प्रयास के स्पर्श से बिखरेगी सफलता की सुगन्ध’ उजास परिवार का अनूठा आयोजन


मुझे जान से मारने का प्रयास किया उसके पश्चात उक्त सभी लोगों ने मुझे वह मेरे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी जिस पर मेने पुलिस थाना रानी मै रिपोर्ट दी थी लेकिन पुलिस प्रसासन के द्वारा उन आरोपियों के साथ नर्म रवैया अपनाया गया पुलिस प्रसासन के द्वारा मुझे यह कहा गया की उन सभी व्यक्तियों को पाबन्द किया जायेगा मेने पुलिस प्रसासन से आग्रह किया की मेरे ऊपर दूसरी बार हमला किया गया है उन सभी को पहले भी पाबंद किया था कृपया कर जो भी अपराधि है उन पर सख्त कार्रवाही करने के लिए कहा गया लेकिन पुलिस प्रसासन के द्वारा कहा गया की आप के द्वारा पहले जो रिपोर्ट दी गई है उसके साथ ही अभी जो घटना हुई है उसको दर्ज किया जायेगा पुलिस प्रसासन के द्वारा उन अपराधियों को सेह देने का प्रयास किया जा रहा है जुगल किशोर सोनी ने तमाम प्रसासनिक अधिकारीयों से गुहार लगाई है की जो भी अपराधि है उन पर सख्त कार्रवाही व जो भी अधिकारी इस मामले से जुड़े है उन के द्वारा जो उन अपराधियों के ऊपर नर्म रवैया अपनाया जा रहा है इस पर निष्पक्ष जास की गुहार लगाई है.

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

2 Comments

  1. Nice post. I learn something more challenging on different blogs everyday. It will always be stimulating to read content from other writers and practice a little something from their store. I’d prefer to use some with the content on my blog whether you don’t mind. Natually I’ll give you a link on your web blog. Thanks for sharing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button