विद्यालयों के विकास में भामाशाहों की भूमिका महत्वपूर्ण -राणावत
सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम भामाशाह भंवरलाल गेहलोत तथा संस्था प्रधान व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने अतिथियों का साफा शाल व माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी छगनलाल भाटी व विजय सिंह माली द्वारा विद्यालय की आवश्यकताओं की जानकारी देते हुए विद्यालय विकास में सहयोग मांगा तथा भामाशाह परिवार के सहयोग की अनुमोदना की।
सादड़ी। विद्यालयों के विकास में भामाशाहों की भूमिका महत्वपूर्ण है। भंवरलाल गेहलोत व उनके परिवार का सहयोग अभिनंदनीय व अनुकरणीय है यह अन्य भामाशाहों को भी प्रेरित करेगा। उक्त उद्गार पूर्व ऊर्जा राज्यमंत्री व विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने स्थानीय वकता राम सरुप जी माली राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किए।
राणावत ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार शिक्षा पर पूरा ध्यान देते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने विद्यालय स्टाफ लगाने, टीनशैड बनाने तथा फर्श बनाने हेतु भी सहयोग का विश्वास दिलाया। विशिष्ट अतिथि श्रीकृष्ण भक्त महेंद्र सिंह राणावत गादीपति मामाजी धाम गुड़ा मांगलियान ने शिक्षा के साथ दीक्षा पर बल देते हुए विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास की बात कही। उन्होंने भामाशाह परिवार द्वारा धन के सदुपयोग की सार्थकता बताते हुए भामाशाह परिवार की भूरि भूरि प्रशंसा की। समारोह की अध्यक्षता मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल बलाई ने की।मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल बलाई ने शिक्षा विभाग की ओर भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त करते हुए विभाग की ओर से सहयोग का विश्वास दिलाया। तत्पश्चात पूर्व राज्यमंत्री व विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत व श्रीकृष्ण भक्त महेंद्र सिंह राणावत द्वारा भामाशाह परिवार के सदस्यों भंवरलाल, वनाराम, प्रकाश कुमार,अचलाराम, ओटाराम, कंकू बाई का अभिनंदन किया गया। माली समाज सादड़ी की ओर से देवाराम देवड़ा, भंवरलाल टाक, मदनलाल गेहलोत,अमृत गोयल, डूंगाराम परिहार , मोतीलाल टाक,जीवराज देवड़ा,नरेश तंवर, पन्ना लाल गेहलोत , प्रभुलाल गेहलोत, भंवरलाल गोयल, भोमाराम गेहलोत, जसराज गेहलोत, दौलाराम ने भी भामाशाह परिवार के सदस्यों का बाहुमान किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक भंवरलाल जाट ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गणेश बावरी, नगरपालिका उपाध्यक्ष हीराराम जाट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप सोनी, पार्षद नारायण राईका, मांगीलाल गेहलोत, मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा, अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी मंगलाराम नायक, कनिष्ठ अभियन्ता किस्तुर राम भादरु, प्रधानाचार्य महेंद्र देवपाल,पंचायत समिति सदस्य विक्रम सिंह ईंदा, गुलाब सिंह राणावत का भी बाहुमान किया गया। मंच संचालन कालुराम गोयल ने किया। इस अवसर पर मोती लाल मीणा, जगदीश भील, विनोद मेघवाल,शिव राम राईका, प्रकाश कुमार, गोपाल सिंह समेत कई प्रबुद्ध जन ,एस एम सी सदस्य, विद्यालय स्टाफ व अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद भामाशाह परिवार द्वारा सभी को मिष्ठान वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है वकताराम सरुपजी माली राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मीणों का झूपा का निर्माण 1984में भंवरलाल सरुप जी गेहलोत द्वारा करवाया गया था। मुख्य प्रवेश द्वार क्षति ग्रस्त होने पर नवीन मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण इनके द्वारा ही कराया गया।
यह भी पढ़े पालोदा के यश व्यास कुलपति से सम्मानित, नागपुर विधानसभा में किया था जीजीटीयू व राज्य का प्रतिनिधित्व
I want to show my thanks to this writer for rescuing me from such a challenge. Because of surfing around throughout the search engines and finding methods that were not helpful, I thought my entire life was over. Being alive devoid of the strategies to the difficulties you have resolved by way of the guideline is a crucial case, as well as the kind which may have negatively damaged my entire career if I hadn’t come across your blog. That know-how and kindness in dealing with everything was very helpful. I’m not sure what I would’ve done if I had not come upon such a step like this. I can also at this time look ahead to my future. Thanks very much for the expert and sensible guide. I won’t hesitate to endorse your web sites to any person who wants and needs care about this matter.
Hello would you mind sharing which blog platform you’re using? I’m going to start my own blog in the near future but I’m having a tough time deciding between BlogEngine/Wordpress/B2evolution and Drupal. The reason I ask is because your design and style seems different then most blogs and I’m looking for something unique. P.S Apologies for getting off-topic but I had to ask!
Thanks , I have just been searching for info about this topic for ages and yours is the greatest I have discovered till now. But, what about the bottom line? Are you sure about the source?