EDUCATIONEntertainmentSCHOOL
मां, मातृभाषा और मातृभूमि का कोई विकल्प नहीं -सोनगरा
नाडोल 28फरवरी।
मां, मातृभाषा और मातृभूमि का कोई विकल्प नहीं होता। मातृभाषा संस्कारों व संस्कृति का संरक्षण व संवर्धन करती है अतः हमें मातृभाषा में व्यवहार करना चाहिए। उक्त उद्गार भारतीय भाषा मंच के जिला संयोजक महावीर सिंह सोनगरा ने निकटवर्ती विंगरला में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मातृभाषा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विचार गोष्ठी में व्यक्त किए।
यह भी पढ़े बालिका विद्यालय में हुआ करियर मेले का आयोजन, बालिकाओं ने जाने करियर के अवसर
सोनगरा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को मातृभाषा पर गर्व होना चाहिए। नई शिक्षा नीति में प्राथमिक कक्षाओं में मातृभाषा में शिक्षण की बात कही गई है जो प्रशंसनीय है।इस गोष्ठी में बजरंग सिंह देवल, रघुवीर सिंह, सुमन तथा मनमोहन सिंह ने भी विचार व्यक्त किए ।इस अवसर पर पर्वत सिंह भाटी, रेणुका राजपुरोहित, धन्नाराम चौधरी, मांगीलाल सीरवी, ललित कुमार, भावना मीणा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास से संबद्ध भारतीय भाषा मंच द्वारा प्रतिवर्ष फरवरी के अंतिम सप्ताह में मातृभाषा सप्ताह मनाया जाता है।