NewsShort Newsस्थानीय खबर

नाना की समस्या को लेकर भाटी ने चिकित्सा मंत्री को सौपा ज्ञापन 

बाली

बाली विधान सभा क्षेत्र के नाना युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष हरयेश सिंह भाटी ने जयपुर में पहुँचकर गजेंद्र सिंह खींवचर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को आदिवासी क्षेत्र की चिकित्सा नहीं के बराबर होने के कारण इस क्षेत्र की समस्या को लेकर चिकित्सा मंत्री से मुलाक़ात कर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मोन्नत करने की मांग की और ज्ञापन दिया।

मंत्री
नाना की समस्या को लेकर भाटी चिकित्सा मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए।

भाटी ने बताया की उप तहसील नाना में 15 पंचायत और 42 गांवों, फली आते है जिसमें 1,00,000 से अधिक की आबादी निवास करती है। एक ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। जिसमें सुविधा बहुत कम है। इमरजेंसी केस व डिलेवरी केस में लगभग 45 कि.मी दूर सुमेरपुर में मरीज़ को ले जाना पड़ता है। जीवन में ख़तरा हो जाता है।


यह भी पढ़े सरस्वती शिशु वाटिका द्वारा संचालित संस्कार केंद्र का वार्षिक उत्सव आयोजित


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button