सत्य मार्ग पर चलने से जीवन होता है सफल : बीके स्नेहा बहिन
जीवन को सफल व उच्च श्रेणी का बनाए : जेलर कमला चौहान
बाली उपकारागृह में कैदियों को खेल सामग्री वितरित
राकेश चौहान, बाली
बाली उप कारागृह में जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार खीमावट ट्रस्ट के तत्वाधान में खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में नगर के ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका बीके स्नेहा बहिन ने कहा कि सत्य मार्ग पर चलने से जीवन सफल होता है। सत्य पर चलने वाले प्राणी को मृत्यु के बाद भी समाज याद करता है। और असत्य पर चलने वाले का अंत बुरा होता है।
उन्होंने कहा कि मनुष्य संसार में आकर मायारूपी जाल में फंसकर ईश्वर को भूल जाता है और असत्य के मार्ग पर चलकर बुराइयों में फंस जाता है। जिसका परिणाम उसे भुगतान पड़ता है। जीव को मानव जीवन मुश्किल से मिलता है। मानव जीवन में हर व्यक्ति को सत्य के मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए।
जेलर कमला चौहान ने कहा कि मानव जीवन को सफल बनाने के लिए हर व्यक्ति को सत्य के मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल व उच्च श्रेणी का बनाना चाहिए। अंत में जेलर चौहान ने खीमावत ट्रस्ट व ब्रह्माकुमारी परिवार का आभार व्यक्त किया और कैदियों को अपने मनुष्य जीवन में सुधार लाकर लाने का आह्वान किया।
वही सभी कैदियों को ध्यान योग करवा कर ईश्वरीय ज्ञान दिया गया। इस मौके पर खीमावत ट्रस्ट से रणजीत ढलावत, करण सिंह, मुख्य प्रहरी कानाराम, प्रहरी खुशी राम सहित कारागृह के कर्मचारी मौजूद थे।
Wonderful goods from you, man. I’ve keep in mind your stuff prior to and you are simply too magnificent. I really like what you have obtained right here, really like what you’re stating and the best way in which you say it. You are making it entertaining and you still take care of to keep it smart. I cant wait to learn far more from you. This is actually a wonderful site.