बड़ी खबरखास खबर

वीडियो: सादड़ी पालिका क्षेत्र में प्रभातफेरियों व भजन-कीर्तन से वातावरण हो रहा राममय

सादड़ी। अयोध्या में 22जनवरी को होने वाली श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर घर घर अक्षत वितरण के बाद नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में प्रभातफेरियों व भजन-कीर्तन के साथ राममय वातावरण बनना शुरू हो गया है।

वीडियो में देखे सादड़ी नगर में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वार्ड समितियों द्वारा प्रभात फेरियो के दृश्य 

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समिति के विजय सिंह माली व धीरज सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र के भादरास के वार्ड नं 4 व 5 में सुबह जल्दी तेजपाल जणवा, रुपाराम,अमृत पुरी, कानाराम लुहार, दिनेश प्रजापत, पुखराज, रुपाराम रबारी, डूंगाराम, कानाराम गाडोलिया, सवाराम, लक्ष्मण प्रजापत, रमेश, रोहित, बबलू,सुरेश व दुर्गेश के नेतृत्व में युवा श्रीराम जय राम जय जय राम की धुन के साथ प्रभात फेरी निकाल रहे हैं तो वही अरविंद परमार के नेतृत्व में महादेव मंदिर हदावा कालोनी से प्रारंभ होकर, मालियों बास स्थित चारभुजा मंदिर, रामदेव मंदिर, हनुमान मंदिर, आखरिया चौक महादेव मंदिर,भूत पीपली हनुमान मंदिर, वराह अवतार मंदिर, मुख्य बाजार गणपति मंदिर, कंसारो बास राधेकृष्ण मंदिर, वरलेश्वर हनुमान मंदिर, गोरोबास भैरुनाथ मंदिर, खेतलाजी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, कपुरलिंग महादेव मंदिर होते हुए आखरिया चौक शनिदेव मंदिर परिसर में प्रभातफेरी संपन्न हो रही है.

भजन-कीर्तन

इस प्रभातफेरी में महिलाएं व पुरुष वाद्ययंत्र पर भजन-कीर्तन और रामधुन गाकर वातावरण को राममय बना रहे हैं। इसी प्रकार वार्ड 28, 30 में भी सोहनलाल प्रजापत व जोगेंद्र चोयल के निर्देशन में प्रभातफेरी शुरू हो गई है। इसी प्रकार वार्ड 24 और 26 में भंवरलाल घांची तथा कृष्ण कुमार कवाडिया के निर्देशन में महिला मंडल द्वारा भजन-कीर्तन हो रहे हैं, भजन कीर्तन में प्रतिदिन प्रभावना बांटी जा रही है, वार्ड 30 में भी भजन-कीर्तन हो रहे हैं। सुंदर काण्ड करने की योजना भी बनाई गई है। उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर नगरवासियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

श्रीराम मंदिर से जुडी इन खबरों को भी पढ़े   सादड़ी नगर में घर घर अक्षत पहुंचाने के बाद नगर को राममय बनाने में जुटे कार्यकर्ता

भेजे हैं पीले चावल,घर घर अलख जगाने को,श्रीराम मंदिर की है प्राण-प्रतिष्ठा,न्यौता सबको आने को

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button