NewsShort News

पुनाडिया आंगनवाड़ी में गोद भराई की रस्म निभाई, महिलाओं ने खुशी में मंगल गीत गाए

Baby shower ceremony performed in Punadia Anganwadi, women sang auspicious songs in happiness

पत्रकार

राकेश चौहान, बाली

बाली पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोट बालियान के गांव पुनाडिया के आंगनवाडी केन्द्र में गोद भराई रस्म का आयोजन किया गया। इस दौरान आंगनवाड़ी में खुशी का माहौल था।

आंगनवाड़ी सहायिका किरण कुमारी ने बताया की कार्यक्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुनाडिया मेंटर टीचर मंजू लांबा ने गर्भवती महिला संतोष को चुनरी ओढाकर, माला पहना कर, गोद में नारियल, मूंगफली फलों सहित सामाजिक रीति रिवाज अनुसार गोद भराई रस्म का आयोजन किया। गर्भवती महिला संतोष बहुत ही खुश हुई। कार्यक्रम में कोट बालियान ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 8 की वार्ड पंच सीता देवी, पुनाडिया की भंवरी देवी, कन्या, कमला, पुष्पा व इंद्रा देवी सहित महिलाएं उपस्थित रही। इस दौरान गांव की महिलाओं ने मंगलगीत भी गाए।

यह भी पढ़े   आनासागर झील से जलकुंभी निकालने का कार्य लगातार जारी, डिवीडिंग मशीन व मजदूरों की सहायता से झील की हो रही है सफाई

WhatsApp Image 2024 02 02 at 12.31.41

 

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"
Back to top button