बाबूजी महाराज का 125 वा जन्मोत्सव पर भंडारा हुआ
Bhandara was organized on the 125th birth anniversary of Babuji Maharaj.
शाहपुरा
हार्टफुलनेस संस्था शाहपुरा द्वारा संस्था के द्वितीय गुरु महाराज रामचंद्र जी ( बाबूजी महाराज) का 125 वा जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया।
सुबह 5.30 बजे संस्था के सभी सदस्यों ने योग शिक्षिका सरोज राठौर के निर्देशन में योगा अभ्यास किया। सुबह 6.30 बजे वर्तमान गुरु दाजी महाराज से सभी सदस्यो ने ऑनलाइन ध्यान किया। सभी सदस्यों ने ध्यान के बारे में चर्चा करते हुए ध्यान के नियमित अभ्यास पर जोर देते हुए इसको जीवन में अपनाने पर जोर दिया। ध्यान को जीवन में अपनाने से व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हुए तनाव रहित जीवन जीने लगता है। पिछले लगभग 10 वर्षो से हर रविवार मतोश्रय भवन में सुबह ध्यान और सत्संग आयोजित होता आ रहा है। आज के इस भंडारे में मदन लाल अग्रवाल, हरि शंकर सारस्वत, रामस्वरूप काबरा, किशन बंजारा , हितेश शर्मा, दिनेश जाट , प्रियाकांत शर्मा ,भवानी जीनगर महावीर कहार, कैलाश गोटवाल, समोक वैष्णव, प्रताप सिंह राणावत, वेदांत वैष्णव, किशन मुरारी , सज्जन सिंह, पदम गदीयां, सत्यनारायण गुर्जर, सरोज राठौर, सुनीता समदानी, विजय लक्ष्मी, पूनम, रामघनी , पिंकी, लीला, फूला , माना देवी, मंजू बैली, कांता छिपा सहित सभी अभ्यासी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े संकट मोचन हनुमान मंदिर में आयोजन
One Comment