साध्वी चंदन प्रभाश्री का भायंदर मे मंगल प्रवेश, भायंदर ओर गुरू भंगवतो का मिलन
109 चंदन पार्श्व पद्मावती धाम जोधपुर की संस्थापिका गुरुमैया साध्वी चंदनप्रभा के आज भायंदर के भक्तों के घर पगलिये एवं पियुष पाणी धाम तीर्थ पर अदभुत तीन संतो का मिलन.
109 चंदन पार्श्व पदमावती तीर्थ जोधपुर की संस्थापिका गुरुमैया साध्वी चंदन प्रभाजी के दो दिवसीय भायंदर प्रवास पर आज दूसरे दिन भी भक्तों का मेला लगा रहा. सुबह से ही भक्तों ने अपने घर गुरुमैया को पगलिये करने की विनंती की जिसे गुरुमैया से सहर्ष स्वीकार कर सभी भक्तों के घर पगलिये किये एवं उनके पूरे परिवार को मांगलिक का पठन कराया। उसके बाद गुरुमैया पियूष पाणी तीर्थ पर पार्श्वनाथ दादा के दर्शन करने पहुँची जहाँ पर तीन आत्मीय संतो का मिलन हुआ।
समकित सम्राट, ज्योतिष विशारद माँ पदमावती के घोर उपासक प.पु.आचार्य भगवंत विजय प्रभाकर सुरीश्वरजी म.सा.,परोपकारी मोहनखेड़ा तीर्थ विकास प्रेरक गच्छाधिपति आचार्य विजय ऋषभचंद्र सुरी म.सा. के आज्ञानुवर्ती लगातार छठे वर्षितप के तपस्वी पियुषचंद्र विजय म.सा. प्रवचन प्रभावक रजतचंद्र विजयजी म.सा.एवं 109 चंदन पार्श्व पदमावती तीर्थ जोधपुर की संस्थापिका गुरुमैया का आत्मीय मिलन हुआ तीनो ने मिलकर शासनहित के लिये विचार विमर्श किया आज समाज हित के किया करना चाहिऐ उसके बाद ठाणे जैन संघ के अध्यक्ष उत्तमचंद सोलंकी को लाइन क्लब के चेयरमैन बनने पर 109 चंदन पार्श्व पदमावती ट्रस्ट जोधपुर की और से अध्यक्ष भरत एन. कोठारी,प्रचार मंत्री डी. सी.मालू एवं कांतिलाल कोठारी की और से ठाणे में उनके घर पर ट्रॉफी,शाल,माला और दुपट्टा पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
साथ ही गुरुमैया के मुखारविंद से 109 चंदन पार्श्व पदमावती तीर्थ धाम जोधपुर की और से उत्तमचंद सोलंकी को राष्टीय अध्यक्ष पर पर नियुक्ति की घोषणा की जिसे उत्तम ने सहर्ष स्वीकार कर तीर्थ के प्रति तन-मन-धन से समर्पित रहकर शासन के कार्य करने की बात की