EDUCATIONShort News
भोला भैरव भक्ति फाउंडेशन द्वारा निशुल्क नोट बुक वितरित
भोला भैरव भक्ति फाउंडेशन मीरा भायंदर द्वारा आयोजित नि:शुल्क नोट बुक वितरण नोटबुक के विशेष सहयोगी परिवार पुत्र अभिषेक खिमावत (खिमेल-मुबंई) की स्मृति में श्रीमती कांता देवी सुभाष खिमावत चेरी टेबल ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम संपन्न हुआ।
- भाईन्दर
भौला भैरव भक्ति फाउंडेशन द्वारा आयोजित निशुल्क नोटबुक वितरण रविवार 26-05-2024 स्थान राजस्थान हाॅल 60 फीट रोड भाईन्दर पश्चिम के तत्वाधान नोटबुक वितरण का आयोजन किया गया।
आपको यह जानकर खुशी होगी कि हमारा मंडल किसी जाति, धर्म, वर्ण और वर्ग का भेढ़ रखें बिना जरूरतमंद छात्र- छात्रों ओ को नि:शुल्क नोटबुक वितरण का आयोजन करने जा रहे हैं आमदार गीता जैन आपसे उपस्थिति दर्ज करवा कर समारोह की शोभा बढ़ाते हुए और विद्यार्थियों का आशीर्वाद प्रदान करते हुए मंडल के सदस्यों को भी प्रोत्साहित करने की कृपा करें। नि:शुल्क नोट बुक वितरण1000 छात्र -छात्रा ने लाभ लिया और कार्यक्रम संपन्न हुआ।
As a Newbie, I am continuously searching online for articles that can benefit me. Thank you