इस विशेष उपलब्धि के बारे मे संघ के सचिव शान्तिलाल बोकाडिया ने बताया कि हाल ही मे एजुकेशन वर्ल्ड मैगजीन समूह द्वारा विद्यालय को बेस्ट स्कूल अवार्ड से सम्मानित होने पर अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन संस्थान (ब्रि बुक्स) के संस्थापक एमी ड्रोर ने विद्यालय को नेशनल यूथ ऑथर्स फेयर 2023-24 में नामित किया.
- इस अवसर से उत्साहित होकर विद्यार्थियों ने अपना नामांकन करवाकर पूरे राज्य में विद्यालय का प्रथम स्थान बनाया तथा अपनी अपनी रचनाए प्रेषित की।
इन बाल लेखकों की रचना का स्तर देखते हुए प्रकाशक प्रतिभावान विद्यार्थियों की पुस्तके प्रकाशित की है।
हर्षदीप सिंह द्वारा रचित 'द वॉईस एडवाइस' योगेंद्रसिंह भाटी की 'नाइटमेयर्स एमबरेस' नीति गोलेच्छा की 'द फस्ट स्नो' कुलदीप सिंह भाटी की 'द मैजिकल स्पेल' विभु अग्रावत की 'क्रिकेट इज़ माय लाइफ' जानवी सेन की 'इट इस माय बर्थडे' भारद्वाज वर्मा की 'विस्पर ओफ शेडो' हनीता राजपुरोहित की 'द ट्ररू बोन्ड ओफ हैप्पीनेस 1' युवराज सिंह राणावत की 'द अनरिटन सेकरीफाईसेस'
यह पुस्तके http://bribooks.com पर विक्रय हेतू उपलब्ध हैं तथा इन बाल लेखकों को जीवन पर्यन्त पुस्तकों के विक्रय पर रॉयल्टी भी मिलती रहेगी।
विद्यालय के इन होनहारो की इस उपलब्धि पर संस्था के के संरक्षक ईंदरचंद राणावत व कनकराज लोढा, सलाहकार व पूर्व सचिव शांतिलाल सुराणा, अध्यक्ष बक्तावर सी. रांका, उपाध्यक्ष खूबीलाल जे. राठौड, नरेंद्र एम. मेहता व अरविंद राणावत, सचिव शांतिलाल बोकडिया, सहसचिव अशोक परमार, हेमंत राणावत व अंकित राठौड, कोषाध्यक्ष हंसमुख संघवी, सहकोषाध्यक्ष विपिन चौधरी, सीईओ डॉ. सुरेशचंद्र अग्रवाल, एसपीयू पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ.गौतम शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.बृजराज सिंह बाघेला, पूर्व प्रधानाचार्य राजॠषि शर्मा, विशेष आमंत्रित सदस्य अमित मेहता, अंग्रेजी की वरिष्ठ व्याख्याता रेखा शर्मा, व्याख्याता वर्षा राजपुरोहित, शिक्षकगण, अभिभावकगणो व विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया व शुभकामनाए प्रेषित करते हुए बाल लेखको का आत्मविश्वास बढाने के लिए इनकी कृतियो को पढने व सहयोग करने का आह्वान किया तथा सभी की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।
यह भी पढ़े बालिका विद्यालय में हुआ करियर मेले का आयोजन, बालिकाओं ने जाने करियर के अवसर
Super-Duper site! I am loving it!! Will come back again. I am bookmarking your feeds also.