बड़ी खबरNews

बिजली से संबंधित उपभोक्ताओं की शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, देखे अपने बिजली घर के हेल्पलाइन नंबर 

भीषण गर्मी के मध्यनजर विद्युत संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

पाली।

भीषण गर्मी के मध्यनजर विद्युत फॉल्ट व अन्य विद्युत संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए जोधपुर डिस्कॉम सतर्क मोड पर, वृत्त स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

इसके अतिरिक्त वृत एवं उपखंड स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। वृत स्तर पर नियंत्रण कक्ष व हेल्प डेस्क 24 घंटे काम करेगी, वहीं उपखण्ड स्तर की हेल्प डेस्क कार्यालय समय में कार्य करेगी। पाली वृत्त के अधीक्षण अभियंता अजय कुमार माथुर ने बताया कि आमजन व विद्युत उपभोक्ता अपनी शिकायत निगम द्वारा निर्धारित टोल फ्री नंबर (1800-180-6045), और हेल्पलाइन वाट्सअप नम्बर 9413359064 एवं हेल्प डेस्क के साथ नियंत्रण कक्ष पर भी शिकायत दर्ज कराकर समस्या का निस्तारण करा सकते हैं।

उपरोक्त स्थानों पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण एफआरटी टीम द्वारा किया जाएगा। वृत कार्यालय स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के नंबर 02932281270 हैं। जबकि वृत स्तर पर स्थापित हेल्पलाइन डेस्क के नंबर 9257031365 व 9257031366 है। वहीं सभी 24 उपखण्ड कार्यालय स्तर पर स्थापित हेल्पलाइन डेस्क के नंबर निम्नानुसार है सहायक अभियंता (नउख-प्रथम), पाली 9257031367, (नउख-द्वितीय), पाली-9257031368, (नउख-तृतीय), पाली-9257031369, पाली ग्रामीण-9257031370, रोहट-9257031371, सोजत सिटी 9257031372, सोजत रोड 9257031373, चंडावल 9257031376, जैतारण 9257031380, फालना 7073745392, सुमेरपुर 9257031377, पिपलिया 9257031381. बाली 9257031385, तखतगढ़ 9257031374, खारची 9257031375, राणायास 7357582592, बर 7877202929, आनन्दपूर कालू 9257031382, नाना 9257031383, बेडा 9257031386, देसूरी 9257031387, सादडी 9257031388, रानी 9257031389 खिंवाड़ा 9257031390, उक्त पर उपभोक्ता सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक अपनी विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायत उपरोक्त हेल्पलाइन दूरभाष पर या उपखण्ड कार्यालय स्तर पर संधारित्त शिकायत पंजिका में दर्ज कराकर निस्तारण करा सकते हैं।

Read Also  समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर भंवरलाल आसदेव हिगोला हुए सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button